UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus In Hindi में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है और PDF Download भी कर सकते हो

UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus 2023 In Hindi

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UPSSSC Assistant Boring Technician का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुवे थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर लगातार UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in/upsc के तरफ से बिलकुल free में UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus को Hindi में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus 

दोस्तों यहाँ पर हमने UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus की सारी महत्वपूर्ण बातों को एक टेबल के माध्यम से विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

परीक्षा संचालन निकायउत्तर प्रदेश उप
पदसहायक बोरिंग तकनीशियन
रिक्ति400+ (अपेक्षित)
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथिबाहर होना
आवेदन करने की अंतिम तिथिबाहर होना
आधिकारिक वेबसाइटयूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट
UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus 

UPSSSC Assistant Boring Technician Selection Process 

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि UPSSSC Assistant Boring Technician Selection Process मुख्यतः 2 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।  

  • Written Test 
  • Document Verification 

UPSSSC Assistant Boring Technician Exam Pattern 

दोस्तों यहाँ पर हमने UPSSSC Assistant Boring Technician Exam Pattern के बारे में विस्तार से टेबल तथा महत्वपूर्ण बिंदु के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहां से पढ़ कर जान सकते है।  

  • परीक्षा कुल 4 वर्गों में विभाजित है
  • पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1.5 घंटे (90 मिनट) का समय दिया जाएगा जो कुल 120 अंकों का होगा
  • लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) प्रश्न होंगे और यह ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी
  • एक नकारात्मक अंकन योजना है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/अंक काटे जाएंगे।
धाराप्रशनअंक
गणित1515
हिन्दी1515
पेशेवर ज्ञान1515
सामान्य ज्ञान1515
व्यापार6060
UPSSSC Assistant Boring Technician Exam Pattern 

UPSC Syllabus PDF

MPPSC Syllabus PDF

JPSC Syllabus PDF

HPSC HCS Syllabus

CGPSC Syllabus PDF 

UKPSC Syllabus PDF

PPSC Syllabus PDF

CDS Syllabus

UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus 2023 In Hindi PDF Download 

नोट : परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को विस्तृत यूपीएसएसएससी सहायक बोरिंग तकनीशियन पाठ्यक्रम पहले से पता होना चाहिए। पाठ्यक्रम आधिकारिक तौर पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल विषयवार विषयों को जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए UPSSSC सहायक बोरिंग तकनीशियन पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं 

Mathematics 

  • दशमलव
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रमिति
  • भिन्न
  • त्रिकोणमिति
  • संख्या प्रणाली
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • बोडमास
  • अनुपात और अनुपात
  • समय और काम
  • बीजगणित
  • कैलेंडर और घड़ियां
  • ज्यामिति
  • पाइप और टंकी
  • समय और दूरी
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • प्राथमिक सांख्यिकी
  • वर्गमूल, आयु, गणना 

General Knowledge 

  • पुरस्कार और लेखक
  • पूर्ण रूप और संक्षिप्ताक्षर
  • पहाड़ों
  • बंदरगाहों
  • रोग और पोषण
  • राजधानियाँ और मुद्राएँ
  • रक्षा
  • प्रख्यात व्यक्तित्व
  • संस्कृति और धर्म
  • मिट्टी और नदियाँ
  • खोजों
  • भारत के बारे में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य
  • विरासत और कला, नृत्य, इतिहास
  • खोजों
  • राष्ट्रीय महत्व की बातें
  • अंतर्देशीय बंदरगाह
  • युद्ध और पड़ोसी
  • सामयिकी
  • सामान्य नाम
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • खेल
  • बोली 

Technical Knowledge 

  • अस्थायी जलाशय
  • झलार
  • स्क्रीनिंग
  • रेत/बजरी पैकिंग
  • भूजल सुरक्षा

MPSC Group C Syllabus

UPSC CAPF AC Syllabus

UKPCS RO ARO Syllabus

UPSC Syllabus PDF In Hindi

RAS Syllabus In Hindi

NDA Syllabus PDF

(FAQ) 

क्या हम यहां से UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus के बारे में जान सकते है ?

क्या हम यहां से UPSSSC Assistant Boring Technician Selection Process के बारे में जान सकते है ? 

हा आप यहाँ से UPSSSC Assistant Boring Technician Selection Process के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से UPSSSC Assistant Boring Technician Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहां से UPSSSC Assistant Boring Technician Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से UPSSSC Assistant Boring Technician Exam के बारे में जान सकते है ? 

हां आप यहां से UPSSSC Assistant Boring Technician Exam के बारे में जान सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के उचित जवाब जरूर दूंगा।  

Home Page : eexamsyllabus.in

Official Website : upsssc.gov.in

Leave a Comment