UPSC CAPF AC Syllabus 2023 In Hindi PDF Download 

upsc capf ac syllabus | capf syllabus | upsc capf syllabus | capf exam pattern | capf ac syllabus | assistant commandant syllabus | capf syllabus 2023 | upsc capf exam pattern | capf exam syllabus | upsc capf syllabus pdf | capf syllabus pdf

UPSC CAPF AC Syllabus 2023

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UPSC CAPF AC का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुवे थे और और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे UPSC CAPF AC Syllabus 2023 In Hindi की मांग कर रहे थे इसलिए Eexamsyllabus.in/upsc के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में UPSC CAPF AC Syllabus को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और PDF को Download भी कर सकते है।  

UPSC CAPF AC Syllabus 

दोस्तों यहाँ पर हमने UPSC CAPF AC Syllabus की महत्वपूर्ण बातों को एक टेबल के माध्यम से विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

कंडक्टिंग बॉडीसंघ लोक सेवा आयोग
परीक्षा का नामकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट)
आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in
परीक्षा भाषाअंग्रेजी और हिंदी
रिक्त पद253
आवेदन प्रारंभ तिथिUpdate Soon
आवेदन समाप्ति तिथिUpdate Soon
परीक्षा तिथिUpdate Soon
UPSC CAPF AC Syllabus 

UPSC CAPF AC Selection Process 

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UPSC CAPF AC Selection Process मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।  

  • Written Test (रिटेन टेस्ट)
  • PET & PST (शारीरिक परीक्षा)
  • Medical Test (मेडिकल टेस्ट)
  • Interview (इंटरव्यू)

UPSC CAPF AC Exam Pattern 

नोट :- UPSC CAPF AC चयन प्रक्रिया 2023 आम तौर पर तीन चरणों में की जाती है। स्टेज- I में 450 अंकों की दो परीक्षाएं होंगी। UPSC CAPF AC स्टेज- II में शारीरिक दक्षता और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा। विस्तृत दृष्टि के लिए नीचे दिए गए UPSC CAPF परीक्षा पैटर्न 2023 को देखें। हम जारी होते ही 2023 के लिए UPSC CAPF AC परीक्षा पैटर्न को अपडेट कर देंगे। 

  • UPSC CAPF AC परीक्षा 2023 के पेपर I में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे।
  • UPSC CAPF AC परीक्षा 2023 का पेपर II वर्णनात्मक प्रकृति का होगा।
  • आयोग प्रत्येक यूपीएससी सीएपीएफ एसी पेपर के लिए व्यक्तिगत आधार पर न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित करेगा।
  • यूपीएससी सीएपीएफ एसी पेपर- I का मूल्यांकन पहले किया जाएगा, जबकि पेपर- II की समीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए की जाएगी जो पेपर- I में न्यूनतम योग्यता अंक अर्जित करते हैं।
परीक्षाविषयअंक
पेपर I (ऑब्जेक्टिव)सामान्य क्षमता और बुद्धिमत्ता250 अंक
पेपर II (वर्णनात्मक)सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ200 अंक
UPSC CAPF AC Exam Pattern 

UPSC CAPF AC Medical Test 

नोट : फिजिकल एफिशिएंसी राउंड के बाद, UPSC CAPF AC मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट आता है, जिसे पास करने के लिए उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है। यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती में चयनित होने के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए। नीचे दिए गए यूपीएससी सीएपीएफ एसी मेडिकल स्टैंडर्ड विवरण को देखें।

UPSC CAPF AC Interview  

शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, आवेदकों को यूपीएससी सीएपीएफ एसी साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण में आमंत्रित किया जाएगा। यूपीएससी सीएपीएफ एसी साक्षात्कार दौर के लिए कुल 150 अंक दिए जाएंगे। यूपीएससी सीएपीएफ एसी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे सशस्त्र बलों के लिए अपनी वरीयता दिखाने के लिए साक्षात्कार दौर को व्यापक आवेदन पत्र (डीएएफ) भरने के लिए कहा जाएगा।

UPSC CAPF AC Syllabus 2023 In Hindi PDF Download 

यहां पर हमने UPSC CAPF AC Syllabus को विस्तार से Hindi में समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

UPSC Syllabus PDF

MPPSC Syllabus PDF

JPSC Syllabus PDF

HPSC HCS Syllabus

CGPSC Syllabus PDF 

UKPSC Syllabus PDF

PPSC Syllabus PDF

CDS Syllabus

1.CAPF AC Paper 1 Syllabus

UPSC CAPF AC पेपर- II सामान्य रूप से एक वर्णनात्मक परीक्षा है। प्रश्न आम तौर पर अंग्रेजी भाषा, समझ, निबंध और सामान्य अध्ययन पर आधारित होते हैं। उम्मीदवार अंग्रेजी या हिंदी भाषा में उत्तर दे सकते हैं जिसमें वे सहज हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए पेपर II के लिए यूपीएससी सीएपीएफ एसी पूर्ण पाठ्यक्रम के माध्यम से जा सकते हैं।

विषय नामविषय
सामान्य मानसिक क्षमतातार्किक तर्क, संख्यात्मक योग्यता सहित मात्रात्मक योग्यता, और डेटा व्याख्या
भारत का इतिहाससामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलू। इसमें राष्ट्रवाद और स्वतंत्रता आंदोलन के विकास के क्षेत्र भी शामिल होंगे।
सामान्य विज्ञानसूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विज्ञान जैसे महत्व के नए क्षेत्रों सहित रोजमर्रा के अवलोकन की वैज्ञानिक घटनाओं की सामान्य जागरूकता, वैज्ञानिक स्वभाव, समझ और सराहना।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएंसंस्कृति, संगीत, कला, साहित्य, खेल, शासन, सामाजिक और विकासात्मक मुद्दों, उद्योग, व्यापार, वैश्वीकरण और राष्ट्रों के बीच परस्पर क्रिया के व्यापक क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं।
भारतीय और विश्व भूगोलभारत और विश्व से संबंधित भूगोल के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलू।
भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्थादेश की राजनीतिक व्यवस्था और भारत का संविधान, सामाजिक व्यवस्था और लोक प्रशासन, भारत में आर्थिक विकास, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे और इसके संकेतकों सहित मानवाधिकार।
CAPF AC Paper-1 Syllabus

2.CAPF AC Paper 2 Syllabus

UPSC CAPF AC पेपर- II सामान्य रूप से एक वर्णनात्मक परीक्षा है। प्रश्न आम तौर पर अंग्रेजी भाषा, समझ, निबंध और सामान्य अध्ययन पर आधारित होते हैं। उम्मीदवार अंग्रेजी या हिंदी भाषा में उत्तर दे सकते हैं जिसमें वे सहज हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए पेपर II के लिए यूपीएससी सीएपीएफ एसी पूर्ण पाठ्यक्रम के माध्यम से जा सकते हैं।

भागविषयविषय
भाग एनिबंध प्रश्नआधुनिक भारतीय इतिहास विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम, भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और मानवाधिकार मुद्दों का ज्ञान, और विश्लेषणात्मक क्षमता।
भाग बीसमझ, सटीक लेखन, अन्य संचार/भाषा कौशलकॉम्प्रिहेंशन पैसेज, प्रिसिस राइटिंग, काउंटर तर्क विकसित करना, सरल व्याकरण और भाषा परीक्षण के अन्य पहलू।
CAPF AC Paper-2 Syllabus

MPSC Group C Syllabus

UPSC CAPF AC Syllabus

UKPCS RO ARO Syllabus

UPSC Syllabus PDF In Hindi

RAS Syllabus In Hindi

NDA Syllabus PDF

UPSC CAPF AC Syllabus FAQ

UPSC CAPF AC Syllabus के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से UPSC CAPF AC Syllabus के बारे में जान सकते है। 

UPSC CAPF AC Selection Process के बारे में जान सकते है ? 

हां आप यहां से UPSC CAPF AC Selection Process के बारे में जान सकते है। 

UPSC CAPF AC Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से UPSC CAPF AC Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

UPSC CAPF AC Exam के बारे में जान सकते है ? 

हां आप यहाँ से UPSC CAPF AC Exam के बारे में जान सकते है। 

UPSC CAPF AC Syllabus Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

Home PageEexamsyllabus.in
CategoryUPSC
Official Sitewww.upsc.gov.in

4 thoughts on “UPSC CAPF AC Syllabus 2023 In Hindi PDF Download ”

    • YOU HAVE TO BUY ONLINE BATCH . ACCORDING TO TOUGHNESS OF CIVIL SERVICE EXAMINATION YOU SHOULD SHIFT TO DELHI FOR BETTER PREPARATION .

      Reply

Leave a Comment