दोस्तों यहाँ पर हमने UPPSC Previous Year Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते है
UPPSC Question Paper 2023
दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UPPSC का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे UPPSC Question Paper PDF की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in/upsc के तरफा से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में UPPSC Previous Year Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते हैं।
UPPSC Selection Process
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि UPPSC का Selection Process मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।
- Prelims ( प्रीलिम्स )
- Mains ( मेंस )
- Interview ( इंटरव्यू )
UPPSC Pre & Mains Exam Pattern
दोस्तों यहाँ पर हमने UPPSC Pre & Mains Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा प्राप्त कर सकते है।
1. UPPSC Prelims Exam Pattern
दोस्तों यहाँ पर मैंने UPPSC Prelims के Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से टेबल और महत्वपूर्ण बिंदुओं में समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है।
- UPPSC की परीक्षा offline मोड में होता है
- UPPSC की परीक्षा OMR बेस होता है
- UPPSC की परीक्षा में पूरे 200 प्रश्न पूछे जाते है
- UPPSC के सारे प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होते है
- UPPSC Pre की परीक्षा में 2 Paper होते है और दोनों पेपर एक ही दिन में होते है
- प्रथम पेपर 150 नंबर का होता है ( General Studies I )
- द्वितीय पेपर 100 नंबर का होता है ( General Studies II ,CSAT )
- परीक्षा में 0.33 का नेगेटिव मार्किंग होता है
यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस | अंक |
पेपर 1: सामान्य अध्ययन I | 150 marks |
पेपर 2: सामान्य अध्ययन II (CSAT) | 100 marks |
2.UPPSC Mains Exam Pattern
दोस्तों यहाँ पर हमने UPPSC Mains Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से टेबल और महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
- यह परीक्षा ऑफलाइन होती है पेपर + पेन आधारित
- यह परीक्षा पूरे 1500 नंबर का होता है
- परीक्षा के अंतर्गत पूरे 8 विषय होते है
- परीक्षा का समय 9.30 AM – 12.30 AM से 2 PM – 5 PM के अंतर्गत होता है
नोट :- यूपीपीएससी के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को दी गई सूची में से अब केवल एक वैकल्पिक विषय (2 पेपर) का चयन करना है
यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा | अंक |
सामान्य हिंदी | 150 marks |
निबंध | 150 marks |
सामान्य अध्ययन I | 200 marks |
सामान्य अध्ययन II | 200 marks |
सामान्य अध्ययन III | 200 marks |
सामान्य अध्ययन IV | 200 marks |
वैकल्पिक विषय – पेपर 1 | 200 marks |
वैकल्पिक विषय – पेपर 2 | 200 marks |
UPPSC Interview Pattern
दोस्तों जिन्हें नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि UPPSC Interview के लिए सिर्फ उन्हीं छात्रों को बुलाया जाता है जो छात्र Pre + Mains के परीक्षा को पास कर चुके हो।
नोट -1 : यह यूपीपीएससी परीक्षा का अंतिम दौर है। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को कार्मिक साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। उम्मीदवारों का साक्षात्कार यूपीपीएससी द्वारा नियुक्त बोर्ड द्वारा किया जाता है।
नोट 2- : साक्षात्कार का उद्देश्य सक्षम और निष्पक्ष पर्यवेक्षकों के एक बोर्ड द्वारा राज्य सेवाओं में कैरियर के लिए उम्मीदवार की व्यक्तिगत उपयुक्तता की जांच करना है।
नोट 3 – : व्यक्तित्व परीक्षण में, अपने अकादमिक अध्ययन के अलावा, उम्मीदवारों को अपने राज्य या देश के भीतर और बाहर हो रहे मामलों के बारे में पता होना चाहिए।
नोट 4 -: साक्षात्कार उम्मीदवार के मानसिक गुणों और विश्लेषणात्मक क्षमता का पता लगाने के उद्देश्य से एक उद्देश्यपूर्ण बातचीत है।
Benifits Of UPPSC Previous Year Paper
बहोत सारे छात्र मुझसे यह सवाल बार-बार पूछते रहते है की UPPSC Previous Year Paper को लगाने से हमें परीक्षा का पैटर्न पता चलता है की परीक्षा में किस टॉपिक से कितना प्रश्न पूछा जाता है और हमें अपनी तैयारी करते समय किन-किन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि आने वाले परीक्षा में हम ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सके।
UPPSC Question Paper PDF In Hindi & English
दोस्तों यहाँ पर हमने UPPSC Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है
Question Paper | First Paper-1 | Second Paper -2 |
UPPSC Question Paper in Hindi -1 | Check Here | Check Here |
UPPSC Question Paper in Hindi -2 | Check Here | Check Here |
UPPSC Question Paper in Hindi -3 | Check Here | Check Here |
UPPSC Question Paper in Hindi -4 | Check Here | Check Here |
UPPSC Question Paper in English-5 | Check Here | Check Here |
UPSSSC Assistant Boring Technician Syllabus
UPPSC Medical Officer Syllabus
( FAQ )
जी बिलकुल आप यहां से UPPSC Question Paper PDF को Download कर सकते है।
जी हा आप यहाँ से UPPSC Model Paper PDF को Download कर सकते है।
जी बिलकुल आप यहां से UPPSC Selection Process के बारे में जानकारी ले सकते है।
जी हा आप यहां से UPPSC Exam Pattern के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे सम्बंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे समबन्धित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।
Home Page : eexamsyllabus.in
Category : UPPSC
Official Website : uppsc.up.nic.in