UP Police Question Paper 2023 In Hindi PDF Download

UP Police Question Paper 2023 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है।  

UP Police Question Paper 2023

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UP Police का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनो से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर UP Police Question Paper 2023 की मांग कर रहे थे इसीलिए eexamsyllabus.in/up के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में UP Police Constable Question Paper 2022 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download कर सकते है।

UP Police Selection Process

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उसकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UP Police Selection Process मुख्यतः 4 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam ) 
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( Document Verification ) 
  • शारीरिक माप परीक्षण (  Physical Measurements Test ) 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण ( Physical Efficiency Test ) 

UP Police Exam Pattern

दोस्तों अगर आप UP Police Exam को क्वालीफाई करते है तो ही आप अगले चरण के लिए एलिजिबल होते हो नहीं तो आपको बाहर कर दिया जाता है , नीचे मैंने महत्वपूर्ण बिंदुओं और टेबल के माध्यम से UP Police Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से समझाया है जिसे आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी
  • परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे 
  • प्रत्येक प्रश्न +2 अंक का होगा 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नकारात्मक अंकन होगा 
विषयोंप्रश्नों की कुल संख्याअंक
सामान्य ज्ञान3876
सामान्य हिंदी3774
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता3876
मानसिक योग्यता / बुद्धि / तर्क क्षमता3774
कुल150300
UP Police Exam Pattern

UP Police Document Verification 

दोस्तों जो छात्र UP Police Exam को पास कर जाता है उन्हे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है और दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए बुलाए गए सभी उम्मीदवारों को पंजीकरण के समय अपलोड किए गए प्रमाण पत्र का उत्पादन करना होगा। उम्मीदवारों को जिन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता है वे शैक्षिक योग्यता, श्रेणी प्रमाण पत्र आदि के होंगे। प्रदान किए गए दस्तावेजों के सही घोषित होने के बाद, उन उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने की अनुमति दी जाएगी।

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • रोजगार पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • अन्य प्रासंगिक दस्तावेज 

UPP PST & PET Test 

दोस्तों जो छात्र UPP Exam और Document Verification को पास कर जाता है उनको PST & PET के लिए बुलाया जाता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।

1.UPP Physical Standard Test 

दोस्तों यहाँ पर हमने पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक परीक्षण के बारे में टेबल के माध्यम से समझाया है।  

पुरुष के लिए पीएसटीयूआर/ओबीसी/एससीअनुसूचित जनजाति
यूपी पुलिस न्यूनतम ऊंचाई (पुरुष)168 सेमी160 सेमी
यूपी पुलिस छाती माप79 सेमी (बिना विस्तार के) 84 सेमी (विस्तार के साथ)77 सेमी (बिना विस्तार के) 82 सेमी (विस्तार के साथ)
महिला के लिए यूपी पुलिस की ऊंचाई:यूआर/ओबीसी/एससीअनुसूचित जनजाति
यूपी पुलिस न्यूनतम ऊंचाई152 सेमी147 सेमी
यूपी पुलिस न्यूनतम वजन40 किलो40 किलो
UPP Physical Standard Test 

2.Physical Efficiency Test 

पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पर एक नज़र डालें। जो उम्मीदवार पीएसटी क्वालिफाई करेंगे उन्हें पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। नीचे दी गई तालिका शारीरिक दक्षता परीक्षा दिखाती है जिसे उम्मीदवारों को उत्तीर्ण करना होता है।  

उम्मीदवारदूरीसमय सीमा
पुरुष4.8 किमी25 मिनट
महिला2.4 किमी14 मिनट
Physical Efficiency Test 

UP Police Question Paper Benefits

बहुत सारे छात्र मुझसे यह सवाल बार-बार पूछ रहे थे की UP Police Question Paper को लगाने से हमें क्या फायदा होगा तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि इसे लगाने से आपको बहुत फायदा होगा , क्यों की इससे आने वाली परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न पता चलता है , और यह भी पता चलता है की परीक्षा में किस टॉपिक से कितना प्रश्न पूछे जा चुके है और हमें अपनी तैयारी करते समय किन-किन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर आ सके।   

UP Police Question Paper In Hindi PDF Download 

दोस्तों यहाँ पर हमने UP Police Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से बिलकुल Free में Download कर सकते है और पढ़ भी सकते है।  

UP Police Question Paper -1Check Here
UP Police Question Paper -2Check Here
UP Police Question Paper -3Check Here
UP Police Question Paper -4Check Here
UP Police Question Paper -5Check Here
UP Police Question Paper -6Check Here
UP Police Question Paper

UP NHM CHO Syllabus

UP TGT Syllabus PDF

CTET Syllabus PDF 2022

UP PGT Syllabus PDF

 UP TET Syllabus 2022

UP Bed syllabus

UP Lekhpal Syllabus

UP Police Syllabus

UP CDO Syllabus

( FAQ )

क्या हम यहां से UP Police Question Paper Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से UP Police Question Paper Download कर सकते है।  

क्या हम यहां से UP Police Model Paper को Download कर सकते है ? 

हा आप यहाँ से UP Police Model Paper को Download कर सकते है। 

UP Police exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

हां आप यहाँ से UP Police exam Pattern के बारे में जान सकते है।  

UP Police Selection Process के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल UP Police Selection Process के बारे में जान सकते है। 

Conclusion  

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझा आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

Home Page : eexamsyllabus.in

Official Website : uppolice.gov.in

Category : UP Exam

Leave a Comment