UP Police Constable 23682 Post Bharti 2022 : यूपी पुलिस में 23682 कांस्टेबल पदों पर भर्ती 

दोस्तों बहुत ही ज्यादा खुशी के साथ बताना चाहूंगा की UP Police Constable Recruitment 2022 for 23682 Post का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके इंतजार में बहुत सारे छात्र सालो से बैठे थे तो अब मैं उन सभी भाइयो और बहनों से बस यही कहना चाहूंगा की आप अपनी तैयारी में पूरे जी जान से लगाइए क्योंकि इस बार आपके हाथ बहुत ही सुनहरा मौका है।  दोस्तों नीचे मैंने उसके एप्लीकेशन फॉर्म , फीस , जैसी सारि जानकारियाँ काफी विस्तार से दी है जो की आपको पता होनी चाहिए

UP Police Constable 23682 Post Vacancy 2022 

नोट :- दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UP Police Constable में फायरमैन के लिए 172 पद और पुलिस कांस्टेबल के लिए 26382 पद का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है Uttar Pardesh के official Website पर जारी कर दिया गया है जिसके बारे में मैंने कुछ जानकारियां नीचे टेबल के माध्यम से दी है।  

बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती
कुल रिक्त पद26382
पोस्ट नामकांस्टेबल सिविल पुलिस और फायरमैन
आवेदन शुल्करु. 400/- केवल जनरल/ओबीसी के लिए
वेतनरु. 5,200 – 20,200/- जीपी रु. 2000, स्तर 7
ऑनलाइन पंजीकरण शुरूफरवरी 2022
आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in
आधिकारिक अधिसूचना स्थितिजल्द रिलीज करें
UP Police Constable 23682 Post Vacancy 2022 

UP Police Constable Eligibility Criteria 

नोट :- इस नौकरी को पाने के लिए, उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा मानदंड को पूरा करने के लिए पहला कदम उठाया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि यदि आवश्यकताएँ पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं तो आपका फॉर्म यूपीपी भर्ती बोर्ड द्वारा अस्वीकार कर दिया जा सकता है 

योग्यता10वीं/12वीं पास
पुरुष के लिए आयु सीमा18-22 वर्ष 1-7-2022 को
महिला के लिए आयु सीमा18- 25 वर्ष 1-7-2022 तक
ओबीसी/एससी/एसटी के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट5 साल
अन्य वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूटयूपीआरपीबी के नियमों के अनुसार
UP Police Constable Eligibility Criteria 

UP Police Constable Online Form 2022 

दोस्तों यदि आप यूपी राज्य में डोंग सरकारी नौकरी करते हुए पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं तो यह एक सुनहरा मौका है क्योंकि यह बम्पर रिक्ति उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों में फ्रेशर्स और योग्य उम्मीदवारों के लिए भरी जाने वाली है। वर्तमान में, विभाग द्वारा कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, इसलिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र लिंक यूपीपी अधिसूचना पीडीएफ जारी करने के बाद ही सक्रिय होगा। जब भी विज्ञापन नोटिस, ऑनलाइन आवेदन, एडमिट कार्ड, सरकार परिणाम और सभी जानकारी के बारे में कोई आधिकारिक समाचार निकलता है, तो यह पृष्ठ पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा 

  • आवेदन पत्र भरने के लिए uppbpb.gov.in या uppolice.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  • होम स्क्रीन पर, “सीधी भर्ती द्वारा कांस्टेबल सिविलियन पुलिस के 26382 पदों और फायरमैन के 172 पदों को भरने के लिए खुली निविदा के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित करने के संबंध में” खोजें। संपर्क
  • फॉर्म भरने के लिए अधिसूचना और निर्देश पढ़ें फिर “ऑनलाइन लिंक लागू करें” पर जाएं
  • फॉर्म में उल्लिखित सभी दस्तावेज और व्यक्तिगत जानकारी जमा करके आवेदन पत्र भरें
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन करें
  • अंतिम फॉर्म को अंतिम तिथि को या उससे पहले जमा करें
  • आगे के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें

UP Police Constable Important Document 

दोस्तों यहाँ पर नीचे हमने UP Police Constable के कुछ Important Document के बारे में बिंदुओं के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहां से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो
  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई सरकारी आईडी
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि है तो)

UP Police Constable Selection Process 2022 

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उसकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UP Police Selection Process मुख्यतः 4 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।  

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam ) 
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( Document Verification ) 
  • शारीरिक माप परीक्षण (  Physical Measurements Test ) 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण ( Physical Efficiency Test )

UP Police Exam Pattern 2022 

दोस्तों अगर आप UP Police Exam को क्वालीफाई करते है तो ही आप अगले चरण के लिए एलिजिबल होते हो नहीं तो आपको बाहर कर दिया जाता है , नीचे मैंने महत्वपूर्ण बिंदुओं और टेबल के माध्यम से UP Police Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से समझाया है जिसे आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी
  • परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे 
  • प्रत्येक प्रश्न +2 अंक का होगा 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नकारात्मक अंकन होगा 
विषयोंप्रश्नों की कुल संख्याअंक
सामान्य ज्ञान3876
सामान्य हिंदी3774
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता3876
मानसिक योग्यता / बुद्धि / तर्क क्षमता3774
कुल150300
UP Police Exam Pattern 2022 

UP Police Document Verification 2022

दोस्तों जो छात्र UP Police Exam को पास कर जाता है उन्हे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है और दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए बुलाए गए सभी उम्मीदवारों को पंजीकरण के समय अपलोड किए गए प्रमाण पत्र का उत्पादन करना होगा। उम्मीदवारों को जिन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता है वे शैक्षिक योग्यता, श्रेणी प्रमाण पत्र आदि के होंगे। प्रदान किए गए दस्तावेजों के सही घोषित होने के बाद, उन उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने की अनुमति दी जाएगी।

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • रोजगार पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • अन्य प्रासंगिक दस्तावेज 

1.UPP Physical Standard Test 

दोस्तों जो छात्र UPP Exam और Document Verification को पास कर जाता है उनको PST & PET के लिए बुलाया जाता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है। 

पुरुष के लिए पीएसटीयूआर/ओबीसी/एससीअनुसूचित जनजाति
यूपी पुलिस न्यूनतम ऊंचाई (पुरुष)168 सेमी160 सेमी
यूपी पुलिस छाती माप79 सेमी (बिना विस्तार के) 84 सेमी (विस्तार के साथ)77 सेमी (बिना विस्तार के) 82 सेमी (विस्तार के साथ)
महिला के लिए यूपी पुलिस की ऊंचाई:यूआर/ओबीसी/एससीअनुसूचित जनजाति
यूपी पुलिस न्यूनतम ऊंचाई152 सेमी147 सेमी
यूपी पुलिस न्यूनतम वजन40 किलो40 किलो
UPP PST & PET Test 2022 

2.Physical Efficiency Test

दोस्तों यहाँ पर हमने पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक परीक्षण के बारे में टेबल के माध्यम से समझाया है।  

उम्मीदवारदूरीसमय सीमा
पुरुष4.8 किमी25 मिनट
महिला2.4 किमी14 मिनट
UPP Physical Standard Test

Read Also :-

( FAQ )

UP Police Constable 2022 में कितनी भर्ती आई है ? 

दोस्तों UP Police Constable 2022 में 23682 कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है।  

UP Police Constable 2022 का Form कब से भरा जाएगा ? 

दोस्तो UP Police Constable 2022 का Form Date  का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है जारी होते ही आपको बता दिया गया है।  

UP Police Constable ऑनलाइन  Form फीस कितनी लगेगी ? 

UP Police Constable ऑनलाइन  Form फीस 400 लगेगी। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

15 thoughts on “UP Police Constable 23682 Post Bharti 2022 : यूपी पुलिस में 23682 कांस्टेबल पदों पर भर्ती ”

  1. bahoot bahoot badiya jankari di hai sir apnay kafi khusi ho rahi mujhay yah jaan kara mafi maja aagya jan kar yah wahh bahoot khus hu mai aaj

    Reply

Leave a Comment