8000+ UP Lekhpal Recruitment 2022 Notification : 8085 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ 

दोस्तों बहुत ही ज्यादा हरसो उल्लास के साथ बताना चाहूंगा कि जल्द ही  8085 पदों के लिए उत्तर प्रदेश का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुवे थे और उन्ही में से कुछ इसकी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब वो पूरे जोश के साथ लग सकते है ताकि वो अपनी नौकरी इस बार पक्की कर सके , दोस्तों आपकी बेहतर तैयारी के लिए हमने यहाँ पर लेखपाल सिलेबस के साथ-साथ इसके विगत वर्षों के प्रश्नपत्र के बारे में भी बताया है जिसे पढ़ कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

UP Lekhpal Vacancy Eligibility Criteria 2022 

दोस्तों यहाँ पर हमने UP Lekhpal Vacancy Eligibility Criteria 2022 Education Qualification, Age के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप यहां से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • Education Qualification
  • Age 
  • Application 
  • Salary  

1. Education Qualification

आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए और उसके पास सीसीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यूपी लेखपाल 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें

2. Age

1 जनवरी 2022 तक यूपी लेखपाल 2022 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। ऊपरी आयु सीमा बाद में अधिसूचित की जाएगी। 

3.Application 

यूपी लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क का उल्लेख यूपी लेखपाल भारती 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना में किया जाएगा।

4.Salary

यूपी लेखपाल के माध्यम से चुने गए उम्मीदवारों को वेतनमान रुपये के तहत वेतन मिलेगा। 5200 से रु. 20200 रुपये के ग्रेड पे के साथ। 2000

Last Date of UP Lekhpal 2022  

दोस्तों यहाँ पर Last Date of UP Lekhpal 2022 के बारे में पूरे विस्तार से एक टेबल के माध्यम से समझाया है जिसे आप पढ़ कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

आयोजनदिनांक
यूपी लेखपाल 2021 के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथिदिसंबर 2021
यूपी लेखपाल 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथिजनवरी 2022
यूपी लेखपाल 2022 परीक्षा तिथिमार्च 2022
यूपी लेखपाल एडमिट कार्ड 2022परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले उपलब्ध
यूपी लेखपाल 2022 परिणाम तिथिमई 2022
Last Date of UP Lekhpal 2022  

How to Apply For UP Lekhpal 2022

दोस्तों यहाँ पर हमने  यूपी लेखपाल 2022 के लिए आवेदन कैसे करें उसके बारे में पूरे विस्तार से एक-एक करके बिंदुओं के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • यूपी लेखपाल के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsssc.gov.in खोलें
  • अब, आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, वैध और सक्रिय ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें। उसके बाद, अपना प्रश्न चुनें और अपना उत्तर दर्ज करें। अंत में कैप्चा दर्ज करें और साइन अप पर क्लिक करें 
  • इस तरह, आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट कर पाएंगे
  • उसके बाद, यूपी लेखपाल 2022 के लिए आवेदन पत्र भरें, शैक्षिक विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन जमा करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इस आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लें, और अपना लॉगिन विवरण सहेजें

UPSSSC Lekhpal Selection Process 2022 

दोस्तों जिन्हें नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की UP Lekhpal का Selection Process मुख्यतः 2 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।  

  • UPSSSC Online Written Test ( लिखित परीक्षा )
  • UPSSSC Interview ( इंटरव्यू )
विषयउत्तर प्रदेश लेखपाल
विभाग का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, (UPSSSC)
पद का नाम: Fitterलेखपाल भारती
कुल रिक्तिजल्द आ रहा है
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
भाषाहिंदी, अंग्रेजी
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://upsssc.gov.in/
UPSSSC Lekhpal Selection Process 2022 

UPSSSC Lekhpal Exam Pattern 2022 

दोस्तों यहाँ पर मैंने UPSSSC Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से बिंदुओं पर चार्ट के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • परीक्षा ऑनलाइन ( MCQ ) पर आधारित होता है 
  • परीक्षा में पूरे 100 प्रश्न 100 नंबर के पूछे जाते है 
  • यूपी लेखपाल परीक्षा की अवधि 90 मिनट है
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
विषयप्रश्नों की संख्याअंकों की संख्या
सामान्य ज्ञान2525
ग्राम समाज एवं विकास2525
सामान्य हिंदी2525
गणित2525
Total100100
UPSSSC Lekhpal Exam Pattern 2022 

UPSSSC Lekhpal Interview Process 2022

नोट :- दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि सिर्फ उन्हीं छात्रों को लेखपाल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो छात्र इसके लिखित परीक्षा को पास कर चुके है उन छात्रों को UPSSSC Interview के लिए बुलाया जाता है और उसका इंटरव्यू लिया जाता है उसके कुछ दिनों बाद उसका  रिजल्ट जारी कर दिया जाता है और जो छात्र परीक्षा में पास हो जाते है उनको जॉइनिंग लेटर मिल जाता है जिसे वो समय पर ज्वाइन कर सकते है।  

Read Also :-

UP Lekhpal Syllabus 2022 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि UPSSSC Lekhpal Syllabus के अंतर्गत मुख्यतः 4 विषय आते है जिसके बारे में नीचे मैंने पूरे विस्तार से समझाया है।  

  1. General Hindi
  2. Maths
  3. General Knowledge
  4. Rural Development & Rural Society

1.General Hindi

  • रस
  • अलंकार
  • समास
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • तत्सम एवं तदभव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वर्तनी
  • वाक्य संशोधन
  • सन्धियां
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द

2.Maths

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • आंकड़े
  • तथ्यों का वर्गीकरण
  • आवृत्ति
  • आवृति वितरण
  • तालिका बनाना
  • संचयी आवृत्ति
  • तथ्यों का निरूपण
  • बार चार्ट
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्यिका और मोड
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • एलसीएम और एचसीएफ के बीच संबंध
  • युगपत समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • कारकों
  • क्षेत्र प्रमेय
  • त्रिभुज और पाइथागोरस प्रमेय
  • आयत और वर्ग
  • समलंब
  • समांतर चतुर्भुज का परिमाप और क्षेत्रफल
  • परिधि और वृत्त का क्षेत्रफल

3.General Knowledge 

  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करेंट अफेयर्स
  • भारतीय इतिहास
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या
  • भारत के वित्तीय, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं के विभिन्न विषय
  • भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी
  • आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे

4.Rural Development and Rural Society

  • ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक और कार्य
  • राजस्व प्रशासन – घटक और कार्य
  • ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना तंत्र
  • 1992 के बाद जिला योजना तंत्र में सुधार
  • लोगों की भागीदारी और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका
  • भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति और विशेषताएं
  • भारतीय समाज के कारक
  • कमजोर वर्गों की समस्याएं अनुसूचित जातियां,अनुसूचित जनजाति
  • ग्रामीण संस्थागत प्रणाली- धार्मिक और सहयोग
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – संस्कृतिकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – पश्चिमीकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – आधुनिकीकरण
  • ग्रामीण रोजगार के स्रोत

5.Central Government Schemes for Village Development

  • आदर्श ग्राम योजना
  • सहकारी विकास योजना
  • सूखा विकास कार्यक्रम
  • एमजीएनआरईजीए
  • जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
  • अन्नपूर्णा योजना
  • अंत्योदय अन्न योजना
  • स्वजल धारा योजना
  • राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना
  • कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
  • मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
  • एनआरएलएम
  • इंदिरा आवास योजना
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना
  • आईडब्ल्यूएमपी

6.State Government Schemes for Village Development

  • किसान पेंशन योजना
  • किसान रथ योजना
  • अम्बेडकर ऊर्जा किरशी सुधार योजना
  • आम आदमी बीमा योजना
  • संजीवनी परिवहन योजना
  • आदर्श नगर योजना
  • वंदे मातरम योजना
  • प्रियदर्शिनी योजना
  • शुद्ध पेयजल योजना
  • पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • कन्या विद्या धन योजना

( FAQ )

क्या UP Lekhpal का Notification जारी कर दिया गया है ? 

जी बिल्कुल 8085 UP Lekhpal का Notification जारी कर दिया गया है

UP Lekhpal में कितनी Vacancy आयी है ? 

8085 UP Lekhpal में कितनी Vacancy आयी है।  

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

Leave a Comment