UKPSC Question Paper 2023 In Hindi PDF Download [Pre+Mains]

UKPSC Question Paper 2023 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से Download कर सकते है और पढ़ सकते है 

UKPSC Question Paper 2023 In Hindi

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UKPSC का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे UKPSC Question Paper In Hindi की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in/upsc के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल free में UKPSC Question Paper 2023 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है।  

UKPSC Selection Process 

दोस्तों जिन्हें नहीं पात है मैं उसकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UKPSC Selection Process  मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने पूरे विस्तार से समझाया जिसके बारे में नीचे मैंने पूरे विस्तार से समझाया है।  

  • Prelims ( प्रीलिम्स )
  • Mains ( मेंस )
  • Interview ( इंटरव्यू )

UKPSC Pre & Mains Exam Pattern 

दोस्तों यहाँ पर हमने UKPSC Pre & Mains Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से महत्वपूर्ण बिंदुओं और टेबल के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

1. UKPSC Pre Exam Pattern 

दोस्तों UKPSC के सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले UKPSC के Pre एग्जाम होते है और हमने यहाँ पर UKPSC Pre Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से टेबल और महत्वपूर्ण बिंदुओं में समझाया है जिसे आप यहाँ से जान सकते है।  

  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी
  • प्रश्न एमसीक्यू के रूप में होंगे
  • इस परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 300 प्रश्न होगी
  • अधिकतम अंक 300 अंक होंगे
  • पेपर I के लिए प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
  • पेपर II के लिए प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक का होगा
  • इस परीक्षा के लिए आवंटित समय 4 घंटे का होगा
कागज़विषयअधिकतम अंकसमय (घंटे)प्रश्नों की संख्या
पेपर – Iसामान्य अध्ययन1502150
पेपर IIसामान्य योग्यता परीक्षा1502100
UKPSC Pre Exam Pattern 

2.UKPSC Mains Exam Pattern

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UKPSC Mains के लिए सिर्फ उन्हीं छात्रों को बुलाया जाता है जो छात्र UKPSC Pre की परीक्षा को पास कर चुके हो , और UKPSC Mains Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से समझाया है। 

  • परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की होगी 
  • इसमें 7 (सात) पेपर होंगे 
  • भाषा के पेपर को छोड़कर प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा जो 300 अंकों का होगा 
  • प्रत्येक पेपर के लिए आवंटित समय 3 घंटे का होगा 
  • नीचे मैंने इसके बारे में विस्तार से समझाया है 
पेपरविषयअधिकतम अंकसमय (घंटे)
पेपर – Iभाषा30003 Hours
पेपर- IIभारत का इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, समाज और संस्कृति20003 Hours
पेपर- IIIभारतीय राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध20003 Hours
पेपर- IVभारत और विश्व का भूगोल20003 Hours
पेपर- Vआर्थिक और सामाजिक विकास20003 Hours
पेपर- VIसामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी20003 Hours
पेपर- VIIसामान्य योग्यता और नैतिकता20003 Hours
UKPSC Mains Exam Pattern

UKPSC Interview Process

दोस्तों जो छात्र UKPSC Pre + Mains की परीक्षा को पास कर लेते है सिर्फ उन्हीं छात्रों को UKPSC Interview Process के लिए बुलाया जाता है और वह पर कैंडिडेट का पर्सनालिटी को टेस्ट किया जाता है  जिसके बारे में नीचे मैंने कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट दिए है।

  • अपने सीवी के साथ तैयार रहें: सीवी में जो कुछ भी निर्धारित किया गया है, उसके साथ आपको अंतरंग होना चाहिए। इसे अच्छी तरह से पढ़ें ताकि आप अपनी पिछली शिक्षा के संबंध में किसी भी प्रश्न से भ्रमित न हों 
  • सुबह को प्राथमिकता दें: आमतौर पर आपको कोई विकल्प नहीं दिया जाएगा, लेकिन इस मामले में आप सुबह के स्लॉट को दोपहर के समय पर ले जाएं। हालांकि ऐसा हमेशा नहीं होता है क्योंकि आप सुबह तरोताजा होते हैं और आपके हो जाने के बाद, आप बाकी महत्वपूर्ण दिन की योजना उसी के अनुसार बना सकते हैं। यदि साक्षात्कार दूसरे भाग में शासन करते हैं, तो आप नियम के बोझ को पकड़ लेते हैं और पूरे दिन की योजना बनाते हैं और साथ ही साक्षात्कार तनाव और जेड थके हुए के रूप में सामने आते हैं 
  • अंत में, शांत रहें और ज्यादा चिंता न करें। नौकरी के लिए इंटरव्यू दोनों पक्षों के लिए है यानी आप और प्रबंधन के लिए संबंधित सुविधाओं पर निर्णय लेना है: इसलिए स्पष्ट दिमाग से जाएं और शांत रहने का प्रयास करें 
  • समय पर पहुंचें: इंटरव्यू के लिए यात्रा करना कठिन हो सकता है, खासकर अगर आपको लंबी दूरी तय करनी है। कोशिश करें और एक दिन पहले ट्रायल रन करें ताकि आप जान सकें कि उनके स्थान तक पहुंचने में कितना समय लगता है। फिर, आप अपने नियम और सहजता के अनुसार योजना बना सकते हैं। याद रखें, किसी भी कारण से देर से पहुंचना बेकार है।  

UKPSC Previous Year Question Paper Benefits

बहुत सारे छात्र मुझसे यह सवाल बार-बार पूछते रहते है की UKPSC Previous Year Question Paper को लगाने से हमें क्या फायदा होगा तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि इससे आपको प्रश्नों के बारे पता चलेगा जो की पूछे जा चुके है , और उन टॉपिक के बारे में पता चलेगा जहां से परीक्षा में ज्यादा से प्रश्न पूछे जाते है और आप उस अनुसार अपनी आगे की तैयारी को आगे बड़ा सकते है जिसकी परीक्षा में आपके ज्यादा से ज्यादा नंबर आसके।  

UKPSC Question Paper 2023 PDF Download In Hindi

दोस्तों यहाँ पर हमने UKPSC Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है 

UKPSC Question Paper -1Check Here
UKPSC Question Paper -2Check Here
UKPSC Question Paper -3Check Here
UKPSC Question Paper -4Check Here
UKPSC Question Paper -5Check Here
UKPSC Question Paper -6Check Here
UKPSC Question Paper PDF

UPSC Syllabus PDF In Hindi

RAS Syllabus In Hindi

NDA Syllabus PDF

 UPSC Syllabus PDF A to Z

Ras Question Paper in Hindi

( FAQ ) 

क्या हम यहां से UKPSC Question Paper PDF Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से UKPSC Question Paper PDF Download कर सकते है।  

क्या हम यहां से UKPSC Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ? 

हा आप यहां से UKPSC Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

क्या हम यहां से UKPSC Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से UKPSC Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से  समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित कोई कोई भी सवाल रहा होगा तो आपको उन सारे सवालों का उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालों का जवाब जरूर दूंगा।  

Leave a Comment