Telangana Police Constable Question Paper 2023 In Hindi PDF Download 

दोस्तों यहाँ पर हमने Telangana Police Constable Question Paper 2023 को Hindi में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और PDF Download भी कर सकते है 

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही Telangana Police Constable का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुवे थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर लगातार Telangana Police Constable Question Paper की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में Telangana Police Constable Question Paper 2022 को Hindi में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है और PDF Download भी कर सकते है।  

Telangana Police Constable Question Paper 

दोस्तों यहाँ पर हमने Telangana Police Constable Question Paper की सारी महत्वपूर्ण बातों को एक टेबल के माध्यम से विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और जनकारी प्राप्त कर सकते है।  

संगठन का नामतेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB)
परीक्षा का नामतेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती
पोस्ट नामसिविल, एआर, टीएसएसपी, आईटी एंड सी, ड्राइवर पीटीओ, मैकेनिक पीटीओ, और एसएआरसीपीएल में पुलिस कांस्टेबल
परीक्षा तिथि21 अगस्त 2022 (प्रारंभिक)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.tspolice.gov.in/
राज्यतेलंगाना में सरकारी नौकरियां
योग्यता12वीं पास सरकारी नौकरियां
Telangana Police Constable Syllabus

Telangana Police Constable Selection Process 

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही Telangana Police Constable Selection Process मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने अच्छे से समझाया है।  

  • Preliminary Written Test 
  • PET & PST 
  • Final Written Examination

Telangana Police Constable Pre & Mains Exam Pattern 

दोस्तों यहाँ पर हमने Telangana Police Constable के Exam Pattern के बारे में विस्तार से टेबल तथा मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

1.Telangana Police Constable Pre Exam Pattern 

नोट :- जिन उम्मीदवारों ने 21- 25 और 41-43 के पद के लिए आवेदन किया है, उन उम्मीदवारों के साथ जिन्होंने 34, 35 और 36 पद के लिए भी आवेदन किया है, नीचे दिए गए समान पैटर्न का पालन करेंगे 

विषयअंकप्रशनअवधि
अंग्रेज़ी
अंकगणित
सामान्य विज्ञान
भारत का इतिहास, भारतीय संस्कृति, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
भूगोल, भारतीय भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था के सिद्धांत
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
तर्क / मानसिक क्षमता का परीक्षण
तेलंगाना राज्य से संबंधित सामग्री2002003 Hours
Telangana Police Constable Pre Exam Pattern

2.Telangana Police Constable Mains Exam Pattern 

  • परीक्षा में एक पेपर होता है तकनीकी (Technical) का 
  • परीक्षा में प्रश्न 200 नंबर के पूछे जाते है 
  • परीक्षा 3 घंटे का होता है
विषयप्रशनअंकअवधि
तकनीकी2002003 घंटे
Telangana Police Constable Mains Exam Pattern 

Benefits of Telangana Police Constable Question Paper

बहुत सारे छात्र मुझसे यह सवाल बार-बार पूछते रहते है की सर Telangana Police Constable Question Paper को पढ़ने से हमें क्या फायदा होगा तो मैं उन्हे बताना चाहुगा की इसे पढ़ने से आपको बहुत फायदा होगा जैसे की आपको परीक्षा का पैटर्न अच्छे से समझ आजाएगा , साथ में ये भी समझ आएगा की इस परीक्षा में सबसे ज्यादा किस प्रकार का प्रश्न पूछा जा रहा है , और हमें अपनी तय्यरी करते समय किन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए इसका भी अनुमान हो जाएगा।  

Telangana Police Constable Question Paper 

दोस्तों यहां पर हमने Telangana Police Constable Question Paper के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और PDF को Download भी कर सके है।  

Telangana Police Constable Question Paper -1Check Here
Telangana Police Constable Question Paper -2Check Here
Telangana Police Constable Question Paper -3Check Here
Telangana Police Constable Question Paper -4Check Here
Telangana Police Constable Question Paper -5Check Here
Telangana Police Constable Question Paper -6Check Here
Telangana Police Constable Question Paper 

Read Also :-

(FAQ)

क्या हम यहां से Telangana Police Question Paper के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से Telangana Police Constable Question Paper के बारे में जान सकते है

क्या हम यहां से Telangana Police Constable Selection Process के बारे में जान सकते है ?

हा आप यहाँ से Telangana Police Constable Selection Process के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से Telangana Police Constable Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से Telangana Police Constable Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से Telangana Police Constable Exam के बारे में जान सकते है ? 

हा आप यहाँ से Telangana Police Constable Exam के बारे में जान सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के उचित जवाब जरूर दूंगा।  

Official Website : www.tspolice.gov.in

Home Page : eexamsyllabus.in

Leave a Comment