SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी सीएचएसएल सिलेबस [Tier1,2,3]

SSC CHSL Syllabus | SSC CHSL Syllabus in Hindi | SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi | SSC CHSL Syllabus in Hindi PDF Download | SSC CHSL Syllabus in Hindi PDF | SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | SSC CHSL Syllabus PDF Download

SSC CHSL Syllabus : दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही SSC CHSL का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तैयारी में बहुत सारा छात्र सालो से लगे हुवे थे उन्ही में से कुछ छात्रों ने मुझसे टेलीग्राम पर  SSC CHSL Syllabus In Hindi की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in/SSC के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिल्कुल फ्री में SSC CHSL Syllabus PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप यहाँ से Download कर सकते है।  

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi

#1.SSC CHSL Selection Process 

मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL Selection Process  मुख्यतः तीन चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताऊंगा।  

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (टियर- I)
  • वर्णनात्मक पेपर (टियर- II)
  • कौशल परीक्षण (टियर- III)

SSC CHSL Exam Pattern

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL Exam Pattern इस दफा से बदल चूका है जैसे की पहले बस Tier1 और Tier 2 होता थालेकिन अब इसके साथ Tier 3 भी जुड़ा चूका है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तरा से टेबल और मुख्या बिन्दुओ के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और जनकारी प्राप्त कर सकते है।

Tiersपरीक्षा का प्रकारपरीक्षा का तरीका
Tier 1उद्देश्य बहुविकल्पीसीबीटी (ऑनलाइन)
Tier 2अंग्रेजी & हिंदी में वर्णनात्मक पेपरपेन और पेपर मोड
Tier 3कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा & कौशल परीक्षाजहां भी लागू हो
SSC CHSL Exam Pattern
SSC CHSL Syllabus
SSC CHSL Syllabus

SSC

SSC CHSL Syllabus

SSC CGL Syllabus 

#2.SSC CHSL Computer Based Written Test

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता255060 मिनट (वीएच/ओएच और सेरेब्रल पाल्सी के लिए 80 मिनट)
मात्रात्मक रूझान2550
सामान्य बुद्धि2550
अंग्रेज़ी2550
कुल100200
SSC CHSL Computer-Based Written Test

मुख्य बिंदु :-  

  • टियर -1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (वस्तुनिष्ठ) होते हैं।
  • प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। पूछे गए विषयों के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए आपको एसएससी सीएचएसएल पाठ्यक्रम की गहराई से जांच करनी चाहिए।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
  • टियर-1 में कुल स्कोर 200 होगा
  • परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 1 घंटे का समय मिलेगा 

SSC CHSL Tier 1 Syllabus

General IntelligenceQuantitative AptitudeEnglish LanguageGeneral Awareness
तार्किक विचारसरलीकरणसमझ कर करइतिहास
अक्षरांकीय श्रंखलालाभ हानिपरीक्षण बंद करेंसंस्कृति
रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षणमिश्रण और आरोपपेना जंतुभूगोल
डेटा पर्याप्ततासाधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और अतिरिक्त और सूचकांकभिन्नआर्थिक दृश्य
कोडित असमानताएंकाम का समयजगहसामान्य नीति
बैठने की व्यवस्थासमय और दूरीअनेक अर्थ/त्रुछिनेवैज्ञानिक अनुसंधान
पहेलीक्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्रपालन-पोषण करनापुरस्कार और सम्मान
तालिका बनानाआंकड़ा निर्वचनएक शब्द स्थानापन्नकिताबें और लेखक
युक्तिवाक्यअनुपात और अनुपात, प्रतिशतसक्रिय/निष्क्रिय आवाज
रक्त संबंधसंख्या प्रणाली
इनपुट आउटपुटअनुक्रम और श्रृंखला
कोडिंग डिकोडिंगक्रमपरिवर्तन, संयोजन और प्रायिकता
SSC CHSL Syllabus PDF
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
  • टियर- I परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  • टियर- II परीक्षा केवल पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
  • टियर-III में आपका ऑनलाइन कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट होगा।
  • पहली दोनों परीक्षाओं के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • तीसरी परीक्षा के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • टियर- I परीक्षा में आपको 200 अंकों के 100 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • इस पद के लिए आपको टियर- II परीक्षा में 100 अंक मिलेंगे।
  • टियर- II परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, आपको कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे।

SSC CHSL Tier 2 Syllabus

विभिन्न विषयप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
निबंध लेखन1001 hour
आवेदन पत्र1001 hour
SSC CHSL Descriptive Paper

SSC MTS Syllabus

SSC CPO Syllabus

SSC MTS Havaldar Syllabus

मुख्य बिंदु :- 

  • टियर II एक वर्णनात्मक पेपर होगा जिसमें ‘पेन और पेपर मोड’ में 100 अंक होंगे, पेपर की अवधि एक घंटे के लिए होगी।
  • यह पेपर आपके लेखन कौशल का आकलन करेगा।
  • परीक्षा में लगभग 150-200 शब्दों का एक आवेदन पत्र लेखन और 200-250 शब्दों का एक निबंध शामिल होगा।
  • योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि टियर -2 परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में योग्यता तैयार करेगी।
  • आवेदक अंग्रेजी या हिंदी भाषा में पेपर लिखना चुन सकते हैं।
  • उम्मीदवार लिखते समय भाषाओं का मिश्रण नहीं कर सकते। यदि वे हिंदी भाषा में लिखना चुनते हैं तो पूरा पेपर केवल हिंदी भाषा में और अंग्रेजी में इसके विपरीत होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन शामिल नहीं है।
  • पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको SSC CHSL परीक्षा पैटर्न भी देखना चाहिए।

SSC CHSL Tier 3 Syllabus

दोस्तों यहाँ पर हमने SSC CHSL Tier 3 के पेपर के बारे में बताया है जिसे आप मुख्य बिन्दु के माध्यम से पढ़ कर ज्यादा से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नोट: दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की एसएससी CHSL Tier 3 की परीक्षा देने के लिए आपको Tier 1 और Tier 2 की परीक्षा को पास करना होगा।

  • Typing Test : आपकी जनकारी के बताना चाहूंगा की “अंग्रेजी के लिए 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड जरूरी है। हिंदी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है। टाइपिंग टेस्ट पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, LDC और कोर्ट क्लर्क पदों के लिए लागूकी किया गया है एसएससी के दवारा।
  • Skill Test : दोस्तों स्किल टेस्ट के लिए “कंप्यूटर पर 8,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की डाटा एंट्री स्पीड। डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जाती है। C&AG कार्यालय में DEO के लिए प्रति घंटे 15000 की डिप्रेशन की गति आवश्यक है। परीक्षण की अवधि 15 मिनट है ” जो की एसएससी के दवार जारी किए गया है।

SSC Stenographer Syllabus

SSC GD Syllabus

Best Books For SSC CHSL

Best English BookCheck Here
Best Math’s BookCheck Here
Best Reasoning BookCheck Here
Best GK/GS BookCheck Here
Best Books For SSC CHSL By Toppers

SSC CHSL Skill Test/Typing Test

नोट :- SSC CHSL का टियर III एक स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता उनके द्वारा टियर- I और टियर- II में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

1.Skill Test for Data Entry Operator

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति घंटे 8000 अवसाद दिखाना होगा। यह प्रकृति में अर्हक होगा
  • कौशल परीक्षा कंप्यूटर पर आयोजित की जाएगी। अधिसूचना में एक परीक्षा केंद्र और संबंधित एजेंसी को सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अधिक विवरण के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट की जांच करनी होगी।
  •  योग्यता सूची के लिए केवल न्यूनतम आवश्यक गति वाले आवेदकों की सिफारिश की जाएगी।

2.Typing Test for PA/SA & LC

  • उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी में टाइप करने का विकल्प होगा। यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी।
  • यह उम्मीदवार की गति और सटीकता का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। आवेदकों को समय अवधि के 10 मिनट में दिए गए टेक्स्ट पैराग्राफ को टाइप करना होगा।

SSC CHSL Syllabus : Download PDF

SSC CHSL Syllabus FAQ

SSC CHSL Syllabus के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है ? 

आप यहाँ से  SSC CHSL Syllabus के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है।  

SSC CHSL के परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होता है ? 

SSC CHSL के एग्जाम में 0.50 का नेगेटिव मार्किंग होता है।  

SSC CHSL Exam Pattern को जान सकते है ?

SSC CHSL Exam Pattern की सारि जनकरि यहाँ पर दी गई है।

SSC CHSL Selection Process को जान सकते है ?

SSC CHSL Selection Process को भी यहा पर से जान सकते है।

SSC CHSL Syllabus Conclusion 

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में SSC CHSL Syllabus से संबंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सारे सवाल  पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालों का जवाब का जवाब जरूर दूंगा।  

Home Page : eexamsyllabus.in

Category : SSC

Official Website : ssc.nic.in

Latest Jobs

Results

Admit Card 

Answer Key 

Question Paper

Board

Syllabus

Scheme

21 thoughts on “SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी सीएचएसएल सिलेबस [Tier1,2,3]”

Leave a Comment