SSC CHSL Result 2023 Tier -1 , Cut off Mark , Merit List , Date

दोस्तों बहुत सारे छात्र मुझसे SSC CHSL Result 2023 के बारे में  पूछते रहे थे , जिसकी परीक्षा May में आरम्भ हुवी थी SSC भारत में विभिन्न विभागों में कई पदों के लिए 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।  कर्मचारी चयन आयोग ने अपने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ 24 मई 2022 से 10 जून 2022 तक सीएचएसएल (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) या (10 + 2) स्तर टियर 1 परीक्षा आयोजित की। 

यह भर्ती हर साल कई (10 + 2) स्तर की रिक्तियों के लिए आयोजित की जाती है और भारत भर में लाखों उम्मीदवार जो अपनी परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड पर उल्लिखित शिफ्ट के अनुसार टियर 1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे। अब टियर 1 परीक्षा में बैठने के बाद, उम्मीदवार अपने प्रदर्शन के बारे में जानना चाहते हैं और इसलिए SSC CHSL परिणाम 2022 की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

SSC CHSL Result 2023 Tier -1

SSC CHSL स्तर की भर्ती इस साल की शुरुआत में मार्च-अप्रैल के महीने में जारी की गई थी और अब उम्मीदवार SSC टियर – 1 परीक्षा से गुजर रहे हैं। दूसरे, टियर – 2 चरण के आगे चयन के लिए एसएससी द्वारा 24 मई से 10 जून 2022 तक टियर 1 परीक्षा आयोजित की जा रही है। जैसा कि अब टियर 1 परीक्षाएं पूरी हो चुकी है और छात्र टियर 2 परीक्षा का सामना करने के लिए तैयार हैं, उम्मीदवारों का परिणाम प्रकाशित होने की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है।

टियर 2 परीक्षा के लिए आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2022 पास करना होगा और टियर 2 फाइनल मेरिट लिस्ट पास करने पर प्रकाशित की जाएगी। तो वर्तमान में, SSC 10+2 स्तर के परिणाम 2022 टियर 1 का इंतजार है और एक बार यह जारी होने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं। केवल वे उम्मीदवार जो SSC CHSL टियर 1 कट ऑफ 2022 से अधिक प्राप्त करते हैं, नीचे चर्चा की गई है, उन्हें टियर 1 मेरिट सूची में नाम मिलेगा।

विषयएसएससी सीएचएसएल परिणाम
आयोगकर्मचारी चयन आयोग
भारतीएसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022
अधिसूचना दिनांकफरवरी 2022
आवेदन तिथियांफरवरी से मार्च 2022
कुल रिक्तियांविभिन्न
पदोंएलडीसी/जेए/क्लर्क/स्टेनो और अन्य
टियर 1 परीक्षा तिथि24 मई से 10 जून 2022
परीक्षा मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियाटियर-1, टियर-2 और मेरिट लिस्ट
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परिणाम तिथिजून-जुलाई 2022
परिणाम की जांच करने के लिए आवश्यक विवरणरोल नंबर या नाम वार का उपयोग करना
मेरिट लिस्टघोषित किए जाने हेतु
एसएससी 10+2 लेवल कट ऑफ 2022नीचे वर्णित
एसएससी जोन वाइज सीएचएसएल रिजल्ट पोर्टलनीचे दिए गए
SSC CHSL Result 2022

SSC 10+2 Level Tier 1 Result , Merit List Date 2022 

दोस्तों यहाँ पर हमने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं में SSC CHSL Tier -1 Result के बारे में मुख्य बिंदुओं के माध्यम से समझाया है , जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।  

  • टियर 1 पेपर में 50 अंकों के लिए अंग्रेजी भाषा के 25 प्रश्न पूछे गए थे और प्रश्न आसान से मध्यम थे।
  • जनरल इंटेलिजेंस पेपर में पेपर में 50 मार्क्स के 25 प्रश्न पूछे गए थे।
  • टियर 1 पेपर में 50 मार्क्स का अरिथमेटिक स्किल और बेसिक मैथ पूछा जाता है।
  • सामान्य ज्ञान या जीके मध्यम से कठिन स्तर के 50 अंकों के पेपर में मौजूद है।
  • SSC 10+2 स्तर के पेपर के इन सभी विषयों के परिणामों का मूल्यांकन अंतिम तैयारी से पहले किया जाता है।
  • आप उम्मीद कर सकते हैं कि SSC 10+2 लेवल टियर 1 रिजल्ट की तारीख जून या जुलाई 2022 में होगी।

SSC CHSL Cut Off 2022  

बहुत सारे छात्र मुझसे यह सवाल बार-बार पूछते रहते है की SSC CHSL का कट ऑफ कितना जा सकता है तो अगर सच बताएं तो इसका सिर्फ हम अनुमान ही लगा सकते है , कोई भी एक दम से नहीं बता सकता है।  यह सिर्फ परीक्षा का परिणाम आने पर ही तय होता है।  

श्रेणीCategoryTier 1 Cut Off
सामान्य/यूआरGeneral/UR120-130 Marks
अन्य पिछड़ा वर्गOBC110-120 Marks
एससी/एसटीSC/ST95-105 Marks
ईडब्ल्यूएसEWS115-125 Marks
लोक निर्माण विभागPwD90-100 Marks
SSC CHSL Cut Off 2022  

SSC CHSL 2022 Selection Process 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL 2022 Selection Process  मुख्यतः तीन चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताऊंगा।  

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (टियर- I)
  • वर्णनात्मक पेपर (टियर- II)
  • कौशल परीक्षण (टियर- III)

SSC CHSL Computer Based Written Test

मुख्य बिंदु :-  

  • टियर -1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (वस्तुनिष्ठ) होते हैं।
  • प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। पूछे गए विषयों के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए आपको एसएससी सीएचएसएल पाठ्यक्रम की गहराई से जांच करनी चाहिए।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
  • टियर-1 में कुल स्कोर 200 होगा
  • परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 1 घंटे का समय मिलेगा 
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता255060 मिनट (वीएच/ओएच और सेरेब्रल पाल्सी के लिए 80 मिनट)
मात्रात्मक रूझान2550
सामान्य बुद्धि2550
अंग्रेज़ी2550
कुल100200
SSC CHSL Computer Based Written Test

SSC CHSL Descriptive Paper 2022

मुख्य बिंदु :-

  • टियर II एक वर्णनात्मक पेपर होगा जिसमें ‘पेन और पेपर मोड’ में 100 अंक होंगे, पेपर की अवधि एक घंटे के लिए होगी।
  • यह पेपर आपके लेखन कौशल का आकलन करेगा।
  • परीक्षा में लगभग 150-200 शब्दों का एक आवेदन पत्र लेखन और 200-250 शब्दों का एक निबंध शामिल होगा।
  • योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि टियर -2 परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में योग्यता तैयार करेगी।
  • आवेदक अंग्रेजी या हिंदी भाषा में पेपर लिखना चुन सकते हैं।
  • उम्मीदवार लिखते समय भाषाओं का मिश्रण नहीं कर सकते। यदि वे हिंदी भाषा में लिखना चुनते हैं तो पूरा पेपर केवल हिंदी भाषा में और अंग्रेजी में इसके विपरीत होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन शामिल नहीं है।
  • पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको SSC CHSL परीक्षा पैटर्न भी देखना चाहिए।

विभिन्न विषयप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
निबंध लेखन1001 hour
आवेदन पत्र1001 hour
SSC CHSL Descriptive Paper 2022

SSC CHSL Skill Test / Typing Test 2022 

नोट :- SSC CHSL का टियर III एक स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता उनके द्वारा टियर- I और टियर- II में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

1.Skill Test for Data Entry Operator 

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति घंटे 8000 अवसाद दिखाना होगा। यह प्रकृति में अर्हक होगा
  • कौशल परीक्षा कंप्यूटर पर आयोजित की जाएगी। अधिसूचना में एक परीक्षा केंद्र और संबंधित एजेंसी को सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अधिक विवरण के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट की जांच करनी होगी।
  •  योग्यता सूची के लिए केवल न्यूनतम आवश्यक गति वाले आवेदकों की सिफारिश की जाएगी।

2.Typing Test for PA/SA & LC

  • उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी में टाइप करने का विकल्प होगा। यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी।
  • यह उम्मीदवार की गति और सटीकता का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। आवेदकों को समय अवधि के 10 मिनट में दिए गए टेक्स्ट पैराग्राफ को टाइप करना होगा।
  1. SSC Stenographer Question Paper
  2. SSC CPO Question Paper
  3. SSC JE Question Paper
  4. SSC CGL Question Paper
  5. SSC CHSL Question Paper
  6. SSC MTS Question Paper

( FAQ )

SSC CHSL 2022 की परीक्षा को Pass करने के लिए कितना नंबर चाहिए ? 

आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि SSC CHSL परिणाम पास करने के लिए आपके पास 120 से अधिक अंक हैं।

SSC CHSL Expected Cut off कितना जा सकता है ? 

आप सामान्य श्रेणी के लिए SSC CHSL टियर 1 कट ऑफ 120-130 अंकों के आसपास होने की उम्मीद कर सकते हैं।

SSC CHSL Result 2022 कब तक आ सकता है अनुमानित ?

अनुमानित SSC CHSL का परिणाम June या July के महीने तक आ जाना चाहिए। 

SSC CHSL Tier -2 के लिए कितने छात्र Select हो सकते है ? 

टर्म 2 परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या से 5 गुना अधिक, उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

Conclusion 

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में SSC CHSL Result से संबंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सारे सवाल  पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालों का जवाब का जवाब जरूर दूंगा।  

Home Page : – eexamsyllabus.in

Official Web :- ssc.nic.in

Leave a Comment