SBI PO Syllabus 2023 In Hindi PDF Download [Pre+Mains]

दोस्तों यहाँ पर हमने SBI PO Syllabus 2022 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है 

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही SBI PO का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनों से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे SBI PO Syllabus 2022 की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में  SBI PO Syllabus 2022 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है।  

SBI PO Selection Process & Exam Pattern 

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उसकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SBI PO Selection Process मुखतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है आप उसे पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Prelims ( प्रीलिम्स )
  • Mains ( मेंस )
  • Interview ( इंटरव्यू )

SBI PO Prelims & Mains Exam Pattern 2022 

दोस्तों यहाँ पर हमने SBI PO Prelims और Mains के एग्जामिनेशन पैटर्न के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

1.SBI PO Prelims Exam Pattern 2022 

मुख्य बिंदु :- 

  • SBI PO की परीक्षा Online होती है
  • इस परीक्षा में पूरे 100 प्रश्न पूछे जाते है 
  • परीक्षा 100 अंको का होती है 
  • परीक्षा को करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है 
  • परीक्षा में 0.25 का नेगेटिव मार्किंग होता है 
विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअनुभागीय अवधि
अंग्रेजी भाषा303020 मिनट
मात्रात्मक रूझान353520 मिनट
सोचने की क्षमता353520 मिनट
कुल10010060 मिनट
SBI PO Prelims Exam Pattern 2022 

2.SBI PO Mains Exam Pattern 2022 

नोट :- दोस्तों SBI PO Mains Exam मुख्यतः 2 भाग में बटा होता है वस्तुनिष्ठ परीक्षा और वर्णनात्मक परीक्षा जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।  

मुख्य बिंदु :-

  • वस्तुनिष्ठ परीक्षा पूरे 150 प्रश्न आते है 
  • वस्तुनिष्ठ परीक्षा परीक्षा पूरे 200 नंबर का होता है 
  • वस्तुनिष्ठ परीक्षा परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती है 
  • वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 0.25 का Negative Marking होता है 
विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड456060 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या356045 मिनटों
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता404035 मिनट
अंग्रेजी भाषा354040 मिनट
कुल155200तीन घंटे
अंग्रेजी (पत्र लेखन और निबंध लेखन)5030 मिनट
SBI PO Mains Exam Pattern 2022 

SBI PO Interview & GD Process 

दोस्तों जो छात्र अपना Pre & Mains को क्वालीफाई कर जाते है सिर्फ उन्हीं छात्रों को SBI PO Interview & GD Process के लिए बुलाया जाता है जिसके बारे में नीचे मैंने टेबल के माध्यम से जानकारी दी है आप पढ़ कर जान सकते है।  

क्रमांकटेस्ट का नामअधिकतम अंक
1समूह चर्चा20
2साक्षात्कार30
SBI PO Interview & GD Process 

SBI PO Syllabus 2022 PDF in Hindi & English 

दोस्तों यहाँ पर हमने SBI PO Syllabus 2022 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है 

1.SBI PO Prelims Syllabus 2022

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबसरीजनिंग सिलेबसअंग्रेजी पाठ्यक्रम
सरलीकरण / सन्निकटनअक्षरांकीय श्रंखलासमझबूझ कर पढ़ना
लाभ हानिदिशा-निर्देशरिक्त स्थान भरें
मिश्रण और गठबंधनतार्किक विचारपरीक्षण बंद करें
क्रमपरिवर्तन, संयोजन और प्रायिकताडेटा पर्याप्ततापैरा जंबल्स
काम का समयरैंकिंग और ऑर्डरशब्दावली
अनुक्रम और श्रृंखलावर्णमाला परीक्षणपैराग्राफ पूरा करना
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याजबैठक व्यवस्थाएकाधिक अर्थ / त्रुटि खोलना
सर्ड और सूचकांककोडित असमानताएंवाक्य पूरा करना
क्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्रपहेलीकाल नियम
समय और दूरीयुक्तिवाक्य
डेटा व्याख्यारक्त संबंध
अनुपात और अनुपातकोडिंग-डिकोडिंग
संख्या प्रणालीइनपुट आउटपुट
प्रतिशततालिका बनाना
SBI PO Prelims Syllabus 2022

2.SBI PO Mains Syllabus 2022 

डेटा विश्लेषण और व्याख्याविचारसामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकताअंग्रेजी भाषासंगणक
सारणीबद्ध ग्राफमौखिक तर्कसामयिकीसमझबूझ कर पढ़नाइंटरनेट
लाइन ग्राफयुक्तिवाक्यवित्तीय जागरूकताव्याकरणस्मृति
दंड आरेखवृत्ताकार बैठने की व्यवस्थासामान्य ज्ञानमौखिक क्षमताकुंजीपटल अल्प मार्ग
चार्ट और टेबलरैखिक बैठने की व्यवस्थास्थैतिक जागरूकताशब्दावलीकंप्यूटर संक्षिप्त नाम
गुम केस DIडबल लाइनअपबैंकिंग शब्दावली ज्ञानवाक्य सुधारमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
रडार ग्राफ केसलेटनिर्धारणबैंकिंग जागरूकताशब्द का मेलकम्पुटर के वो भाग जिसे छूकर मेहसूस किया जा सके
संभावनाइनपुट आउटपुटबीमा के सिद्धांतपैरा जंबल्सकंप्यूटर सॉफ्टवेयर
डेटा पर्याप्ततारक्त संबंधएरर स्पॉटिंगकंप्यूटर की बुनियादी बातें / शब्दावली
लेट इट केस DIदिशाएं और दूरियांपरीक्षण बंद करेंनेटवर्किंग
क्रमपरिवर्तन और संयोजनआदेश और रैंकिंगरिक्त स्थान भरेंसंख्या प्रणाली
पाइ चार्टडेटा पर्याप्तताऑपरेटिंग सिस्टम
कोडिंग और डिकोडिंगलॉजिक गेट्स की मूल बातें
कोड असमानताएं
कार्रवाई के दौरान
महत्वपूर्ण तर्क
विश्लेषणात्मक और निर्णय लेना
SBI PO Mains Syllabus 2022 

Read Also :-

Note : SBI PO Descriptive Test

50 अंकों के दो प्रश्नों के साथ 30 मिनट की अवधि का वर्णनात्मक पेपर अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) का एक परीक्षण होगा 

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के अलावा, एसबीआई पीओ परीक्षा के पहले दो चरणों को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक साक्षात्कार प्रक्रिया भी आयोजित की जाती है 

( FAQ )

क्या हम यहां से SBI PO Selection Process & Exam Pattern 2022 के बारे में जान सकते है ? 

जी हां आप यहां से SBI PO Selection Process & Exam Pattern 2022 के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से SBI PO Syllabus PDF 2022 के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से SBI PO Syllabus PDF 2022 के बारे में जान सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह  SBI PO Syllabus 2022 वाला आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सरे सवालो के उचित जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

2 thoughts on “SBI PO Syllabus 2023 In Hindi PDF Download [Pre+Mains]”

Leave a Comment