RPSC AAO Syllabus 2023 In Hindi PDF Download 

दोस्तों यहाँ पर हमने RPSC AAO (Assistant Agriculture Officer) Syllabus को Hindi में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहा से पढ़ सकते है और PDF Download भी कर सकते है

RPSC AAO Syllabus 2023

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही RPSC AAO का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुवे थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे लगातार RPSC AAO Syllabus की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in/upsc के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में RPSC AAO Syllabus को Hindi में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है। 

RPSC AAO Syllabus 2023  

दोस्तों यहाँ पर हमने RPSC AAO Syllabus 2023 के बारे में विस्तार से टेबल के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहां से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

परीक्षा संचालन प्राधिकरणराजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी)
आधिकारिक वेबसाइटwww.rpsc.rajasthan.gov.in
पद का नामसहायक कृषि अधिकारी (एएओ) – कृषि विभाग
चयन प्रक्रियास्क्रीनिंग, अकादमिक वेटेज और साक्षात्कार
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीखजल्द ही घोषित किया जाएगा
प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथिजल्द ही घोषित किया जाएगा
परीक्षा तिथि और समयUpdate soon
परीक्षा केंद्र स्थानजल्द ही घोषित किया जाएगा
परीक्षा मोडऑनलाइन
नौकरी करने का स्थानअजमेर
RPSC AAO Syllabus

RPSC AAO Selection Process 

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की RPSC AAO Selection Process मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।  

  • चरण I- स्क्रीनिंग टेस्ट
  • चरण II- अकादमिक वेटेज
  • चरण III- साक्षात्कार
स्क्रीनिंग परीक्षाअकादमिक वेटेजसाक्षात्कारकुल
402040100
RPSC AAO Selection Process 

RPSC AAO Exam Pattern 

दोस्तों RPSC AAO Exam Pattern  , Paper 1 – Paper 2 में होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

पेपर – I 

  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य ज्ञान

पेपर – II

  • कृषि 

नोट :-

  • पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे
  • सभी प्रश्नों पर समान अंक हैं
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा 
पेपरविषय नामप्रश्नों की संख्याअंकों की संख्यापरीक्षा की अवधि
पेपर – Iसामान्य हिंदी601802 घंटे
पेपर – Iसामान्य ज्ञान601802 घंटे
पेपर IIकृषि1203602 घंटे
RPSC AAO Exam Pattern 

Academic Weightage : अकादमिक वेटेज

चरण II के तहत, शैक्षणिक वेटेज के लिए 20 अंकों का आवंटन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तय किया जाएगा। योग्यता जितनी अधिक होगी, उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक उतने ही अधिक होगा।

RPSC AAO Interview 

केवल आरपीएससी एएओ द्वारा बताए गए कट-ऑफ को पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही चरण III के लिए पात्र होंगे। चरण III के तहत, उम्मीदवारों से आयोग से साक्षात्कारकर्ताओं के एक पैनल के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि और समय पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

RPSC AAO Eligibility Criteria 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पात्रता मानदंड प्रदान किया है जो एक उम्मीदवार को अपनी आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से आरपीएससी एएओ भर्ती के लिए उपस्थित होना चाहिए।

Educational Qualification 

  • कृषि या बागवानी में बीएससी ऑनर्स डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
  • देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

Age Limit 

आरपीएससी एएओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, और ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष तक है। 

RPSC AAO Syllabus 2023 in Hindi PDF Download 

दोस्तों यहां पर हमने RPSC AAO Syllabus 2023 के बारे में विस्तार से Table के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

General Hindi 

  • शब्दों का संयोजन (संधि)
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • पर्यायवाची / विलोम
  • शब्द जोड़े के बीच अंतर
  • वाक्य सुधार
  • एक शब्द प्रतिस्थापन (अंग्रेजी से हिंदी)
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • शब्द शुद्धि

General Knowledge 

  • राजस्थान का भूगोल- इसकी संरचना, विभाजन, जलवायु, प्रमुख पर्वत, नदियाँ, मरुस्थल, फसलें
  • राजस्थान का इतिहास
  • सभ्यताएँ: कालीबंगा और अहदी
  • प्रमुख व्यक्तित्व: महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, राव जोधा, राव मालदेव महाराज, जसवंत सिंह, वीर दुर्गादास, जयपुर-प्रथम के महाराणा मानसिंह, सवाई सिंह, बीकानेर के महाराजा, महाराजा गंगासिंह
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान के एकीकरण में राजस्थान का योगदान
  • विभिन्न राजस्थानी बोलियाँ
  • कृषि, पशुपालन और व्यवसाय
  • देवी-देवता- प्रमुख संत और संप्रदाय
  • प्रमुख स्थानीय त्यौहार, मेले- पौष मेला
  • लोक गीत, लोक नृत्य, लोक कथाएं, लोक यादगार के साथ-साथ कठपुतली कला
  • विभिन्न जातियां और जनजातियां
  • पुरुषों और महिलाओं के लिए वस्त्र और आभूषण
  • राजस्थान में पेंटिंग और मूर्तिकला- विभिन्न पेंटिंग और मूर्तिकला शैली, हस्तशिल्प, कला भित्ति चित्र, पाषाण कला, लकड़ी की कला, मिट्टी की कला, कालीन कला, प्रयुक्त उपकरण, वास्तुकला
  • किले, महल, हवेलियाँ, बावड़ी, तालाब, मंदिर, मस्जिद आदि।
  • संस्कार और रीति-रिवाज
  • धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल

Agriculture 

  • राजस्थान के कृषि-जलवायु क्षेत्र
  • कृषि वानिकी की भूमिका
  • मृदा वर्गीकरण
  • सब्ज़ियों की खेती
  • मेवे की खेती
  • आवश्यक पौधे पोषक तत्व
  • भारतीय अर्थव्यवस्था में पशुधन और कुक्कुट का महत्व
  • चारा का संरक्षण
  • लींनोलोगु
  • विस्तार शिक्षा के दर्शन और सिद्धांत ग्रामीण सामाजिक संस्थान

UKPSC Lower PCS Syllabus

RPSC AAO Syllabus

JKPSC KAS Syllabus

UPSSSC ITI Instructor Syllabus

MPSC ASO Syllabus

(FAQ)

क्या हम यहां से RPSC AAO Syllabus के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहां से RPSC AAO Syllabus के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से RPSC AAO Selection Process के बारे में जान सकते है ? 

हा आप यहाँ से RPSC AAO Selection Process के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से RPSC AAO Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

जी हां आप यहां से RPSC AAO Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से RPSC AAO Exam के बारे में जान सकते है ? 

हा आप यहां से RPSC AAO Exam के बारे में जान सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के उचित जवाब जरूर दूंगा।  

Official Website : rpsc.rajasthan.gov.in

Home Page : eexamsyllabus.in

Leave a Comment