REET Syllabus 2023 In Hindi PDF Download [Level 1+Level 2]

Reet Syllabus In Hindi 2023 PDF Download उपलब्ध कराया है जिसका PDF भी आप Download कर सकते है

REET Syllabus 2023 In Hindi

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही reet 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनो से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर Reet Syllabus 2022 PDF की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in के तरफ़ा से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में Reet Syllabus 2022 PDF in Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है।  

Reet Selection Process & Exam Pattern 2022 

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा Reet Selection Process मुख्यतः 2 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

Reet Exam Date 2023

  • लिखित परीक्षा 
  • पर्सनल इंटरव्यू 

Reet Exam Pattern 2022 

दोस्तों यहाँ पर हमने Reet Exam Pattern 2022 के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है जिसे आप पढ़ कर प्राप्त कर सकते है। 

  • Reet Level -1 
  • Reet Level -2 

1. REET Exam Pattern Level-I 

नोट :- दोस्तों यहां पर हमने REET Exam Pattern Level-I के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण बिंदुओं में और टेबल में उपलब्ध कराया है जिसे आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • इस लिखित परीक्षा में पांच भाग होंगे जो ऑफलाइन प्रकृति (ओएमआर आधारित) होंगे 
  • लेवल I की लिखित परीक्षा में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न होंगे
  • इस आरईईटी परीक्षा को पूरा करने की कुल समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट है
  • परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी 
भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्कअवधि
भाग Iबाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाग द्वितीयभाषा I (अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी, सिंधी, संस्कृत, पंजाबी और गुजराती)3030
भाग IIIभाषा II (सिंधी, उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और गुजराती)3030
भाग IVगणित3030
भाग Vपर्यावरण अध्ययन3030
कुल1501502 घंटे 30 मिनट
1. REET Exam Pattern Level-I 

2. REET Exam Pattern Level-II

दोस्तों यहाँ पर हमने REET Exam Pattern Level-II के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण बिंदुओं में और टेबल में उपलब्ध कराया है जिसे आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • लेवल II परीक्षा पैटर्न में कुल चार भाग होंगे और परीक्षा का तरीका ऑफलाइन होगा 
  • आरईईटी स्तर II परीक्षा में 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न होते हैं 
  • इस परीक्षण को पूरा करने के लिए आपके पास 2 घंटे 30 मिनट का समय होगा
  • परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा 
भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्कअवधि
भाग Iबाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाग द्वितीयभाषा I (हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और गुजराती)3030
भाग IIIभाषा II (सिंधी, उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और गुजराती)3030
भाग IVगणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए) सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान6060
कुल1501502 घंटे 30 मिनट
2. REET Exam Pattern Level-II

REET Interview Process 2022 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की REET Interview Process 2022 के लिए सिर्फ उन्हीं छात्रों को बुलाया जाता है जो छात्र Level 1 + Level 2 को निकल चुका है , एक बार जब कोई उम्मीदवार अपनी पसंद के आधार पर स्तर 1 परीक्षा या स्तर 2 परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है, तो वे आरईईटी साक्षात्कार 2021 के लिए आगे बढ़ेंगे। यह दौर विशेष रूप से पेशे के संदर्भ में उम्मीदवार के स्वभाव की जांच करने के लिए है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आत्मविश्वास से भरे रहें और साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन करें ताकि मेरिट सूची में अपना स्थान सुरक्षित किया जा सके। एक बार साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, चुने हुए छात्र लाइसेंस प्राप्त सरकारी शिक्षक बन जाते हैं

Reet Syllabus 2022 in Hindi & English  

दोस्तों यहाँ पर हमने Reet Syllabus 2022 के बारे में विस्तार से Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और PDF को Download भी कर सकते है।  

1.Child development and pedagogy 

  • बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
  • सीखने का अर्थ और अवधारणा और इसकी प्रक्रियाएं
  • सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
  • आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
  • समायोजन
  • विविध शिक्षार्थियों को समझना
  • सीखने में समस्याएं
  • आकलन का अर्थ और उद्देश्य
  • सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ
  • व्यक्तिगत मतभेद
  • कार्रवाई पर शोध
  • व्यक्तित्व
  • सीखने-सिखाने की प्रक्रिया
  • बुद्धि
  • बाल विकास
  • सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ

English

  • अनदेखी कविता
  • अंग्रेजी सिखाने के सिद्धांत
  • वाक्यांश क्रिया
  • मुहावरे,
  • साहित्यिक दृष्टि
  • अंग्रेजी ध्वनियाँ और उनका ध्वन्यात्मक प्रतिलेखन।
  • अंग्रेजी भाषा शिक्षण के लिए संचारी दृष्टिकोण,
  • शिक्षण की चुनौतियाँ
  • सहायक क्रिया

Environmental Studies

  • एकीकृत और पर्यावरण अध्ययन का महत्व
  • अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण
  • व्यक्तिगत स्वच्छता
  • पेशा
  • प्रयोग/व्यावहारिक कार्य
  • विचार – विमर्श
  • हमारी संस्कृति और सभ्यता
  • पदार्थ और ऊर्जा
  • सार्वजनिक स्थान और संस्थान
  • व्यापक और सतत मूल्यांकन
  • शिक्षण सामग्री/सहायक सामग्री
  • शिक्षण की समस्याएं
  • परिवहन और संचार
  • पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा सीखने के सिद्धांत
  • पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और दायरा
  • विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा और संबंध
  • गतिविधियां
  • जीवित प्राणियों
  • परिवार
  • कपड़े और आवास

Maths & Science

  • समीकरण
  • प्रतिशत
  • रुचि
  • सूचकांकों
  • बीजीय व्यंजक
  • विमान के आंकड़े
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
  • कारकों
  • रेखाएं और कोण
  • सतह क्षेत्र और आयतन
  • आंकड़े
  • ग्राफ़
  • अनुपात और अनुपात
  • सूक्ष्मजीवों
  • पशु प्रजनन और किशोरावस्था
  • बल और गति
  • प्राणी
  • सौर प्रणाली
  • रासायनिक पदार्थ
  • मानव शरीर और स्वास्थ्य
  • गर्मी
  • प्रकाश और ध्वनि

( FAQ )

क्या हम यहां से Reet Syllabus 2022 के Level-1 + Level 2 के बारे में जानकारी ले सकते है ? 

जी हां आप यहाँ से Reet Syllabus 2022 के Level-1 + Level 2 के बारे में जानकारी ले सकते है। 

क्या हम यहां से Reet Syllabus 2022 के PDF को Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप Reet Syllabus 2022 के PDF को Download कर सकते है।  

क्या हम यहां से Reet Selection Process के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से Reet Selection Process के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से Reet Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

जी हां आप यहाँ से Reet Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

5 thoughts on “REET Syllabus 2023 In Hindi PDF Download [Level 1+Level 2]”

Leave a Comment