RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

rsmssb lab assistant syllabus | rsmssb lab assistant syllabus 2023 | rsmssb lab assistant syllabus 2023 pdf download | rsmssb lab assistant exam pattern | rsmssb lab assistant syllabus 2023 | rsmssb lab assistant syllabus in Hindi | rsmssb lab assistant syllabus 2023 pdf download

RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2023

दोस्तों जैसे की आपको पता ही होगा की जल्द ही RSMSSB Lab Assistant का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2023 की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in/syllabus के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2023 को उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते।  

RSMSSB Lab Assistant Selection Process 

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि RSMSSB Lab Assistant Selection Process मुख्यतः 2 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है। 

  • पेपर-1 
  • पेपर-2 
ParticularsDetails
परीक्षा का नामRSMSSB लैब सहायक परीक्षा
संचालन प्राधिकरणराजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
परीक्षा स्तरराज्य स्तर
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
चरणों की संख्यादो चरण
पत्रों की संख्यादो पेपर
अंकन योजनाप्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए – 0.33 अंक
अवधि3 घंटे
प्रश्नों के प्रकारबहु विकल्पीय प्रश्न
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in
RSMSSB Lab Assistant Selection Process 

RPSC ASO Syllabus

Rajasthan VDO Syllabus

Rajasthan CET Syllabus

RSMSSB Lab Assistant Syllabus

PTET Syllabus

Rajasthan Patwari Syllabus

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern 2023

दोस्तों यहां पर हमने RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern 2023 के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • दो खंड होंगे – सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान
  • सामान्य ज्ञान में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होते हैं (प्रत्येक 1 अंक)
  • सामान्य विज्ञान में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होते हैं (प्रत्येक 1 अंक)
  • 1 पेपर के लिए कुल समय अवधि 2 घंटे है और 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी
  • RSMSSB लैब सहायक परीक्षा के लिए कुल अंकों की गणना इस प्रकार की जा सकती है: –
  • कुल अंक = सही उत्तरों की संख्या * 1 – गलत उत्तरों की संख्या * 0.33

Science 

धाराकुल प्रश्नकुल मार्कसमय अवधि
भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान। राजस्थान के करेंट अफेयर्स विश्व और भारत के सामान्य ज्ञान शैक्षिक मनोविज्ञान1002002 घंटे
माध्यमिक स्तर पर सामान्य विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)1002002 घंटे
2004002 घंटे
RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern

Geography

धाराकुल प्रश्नकुल मार्कसमय अवधि
सामान्य ज्ञान1003003 घंटे
भूगोल200300
300300
Geography

Home Science 

धाराकुल प्रश्नकुल मार्कसमय अवधि
सामान्य ज्ञान1003003 घंटे
गृह विज्ञान200300
300300
Home Science 

RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2023 in Hindi 

दोस्तों यहां पर हमने RSMSSB Lab Assistant Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है।  

Paper-1 

विषयपाठ्यक्रम
राजस्थान इतिहास, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञानराजस्थान के इतिहास का मुख्य स्रोत मुगल राजपूत संबंध राजस्थान की महान हस्तियां राजस्थान की संस्कृति सांस्कृतिक नृत्य, त्यौहार
राजस्थान भूगोलमृदा जलवायु प्राकृतिक वनस्पति वन और वन्यजीव संरक्षण बहुउद्देशीय परियोजनाएं सिंचाई परियोजनाएं
राजस्थान के करेंट अफेयर्स
विश्व और भारत सामान्य ज्ञान
शिक्षा मनोविज्ञान
Paper-1 

Paper-2

Biology-1 

विषयोंविषय
का सामान्य चरित्रशैवाल कवक लाइकेन ब्रायोफाइटा
एंजियोस्पर्म की आकृति विज्ञानजड़ की संरचना और संशोधन तना और पत्ती फूल और बीज की संरचना
प्लांट एनाटॉमीऊतक और ऊतक प्रणाली माध्यमिक विकास
प्लांट फिज़ीआलजीएसएपी वाष्पोत्सर्जन संश्लेषण का जल अवशोषण आरोहण प्रकाश संश्लेषण श्वसन:
वातावरण का अध्ययनपारिस्थितिकी तंत्र की संरचना और प्रकार ऊर्जा प्रवाह जैव-भू-रासायनिक चक्र पारिस्थितिक अनुकूलन पर्यावरण प्रदूषण
जैव प्रौद्योगिकीसामान्य खाता पुनः संयोजक डीएनए प्रौद्योगिकी ट्रांसजेनिक पौधे और जानवर नैतिक मुद्दे
पौधों का आर्थिक महत्व
कक्षसंरचना (प्रोकैरियोटिक और यूकेरियोटिक) कोशिका सिद्धांत कोशिका विभाजन
Biology-1 

Biology-2 

विषयोंविषय
आनुवंशिकीमेंडल्स का नियम, डीएनए और आरएनए की संरचना
पशु साम्राज्य का वर्गीकरणफ़ाइला नॉन कॉर्डेट्स तक
मानव में पाचन श्वसन और उत्सर्जनप्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा, विटामिन और पाचक एंजाइम, गैसों का आदान-प्रदान एरोबिक और अवायवीय श्वसन
मानव का संचार और अंतःस्रावी तंत्ररक्त, रक्त समूहों, रक्त के थक्के ग्रंथियों प्रतिजन और एंटीबॉडी की हृदय अल्पविराम संरचना की तस्वीर
मानव का तंत्रिका तंत्रमस्तिष्क, कान और I की संरचना, न्यूरॉन तंत्रिका आवेग की संरचना
मासपेशीय तंत्रमांसपेशियों और मांसपेशियों के संकुचन का प्रकार
प्रजनन प्रणाली और मानव और मानव रोगसंरचना और प्रजनन स्वास्थ्य। मनुष्य में रोग जीवाणु विषाणु और प्रोटोजोआ कवक के कारण होता है।
जानवरों का जैविक विकास आर्थिक महत्व
Biology-2 

Physics

विषयविषय
कठोर शरीर की गतिशीलताटोक़, जड़ता का क्षण, गति की बातचीत
ऊष्मप्रवैगिकीपहला और दूसरा नियम, ताप इंजन और रेफ्रिजरेटर
दोलनोंसरल आवर्त गति और उसका उदाहरण, प्रतिध्वनि
लहर कीअध्यारोपण तरंगों का सिद्धांत, डॉप्लर प्रभाव
इलेक्ट्रोस्टाटिक्सकूलम्ब का नियम, विद्युत दायर गॉस प्रमेय
विद्युत प्रवाहकिरचॉफ का नियम, व्हीट स्टोन ब्रिज, पोटेंशियोमीटर
प्रकाशिकीमाइक्रोस्कोप, टेलीस्कोप, इंटरफेरेंस, ध्रुवीकरण
परमाणुएच परमाणु का बोहर मॉडल
नाभिकबड़े पैमाने पर दोष, परमाणु विखंडन और संलयन
अर्धचालकोंपीएन जंक्शन, ट्रांजिस्टर, लॉजिक गेट्स
Physics

Chemistry

विषयविषय
आवर्त सारणी और परमाणु गुणऔफबौ सिद्धांत, हुंड का नियम, आधुनिक आवर्त सारणी
एस और पी ब्लॉक तत्वघटना, ऑक्सीकरण राज्य, निष्क्रिय जोड़ी प्रभाव
रासायनिक संतुलनसंतुलन को प्रभावित करने वाले कारक, रासायनिक संतुलन के नियम, ले चैटलियर सिद्धांत
आयनिक संतुलनपीएच मान, आम आयन प्रभाव, बफर
गैसीय अवस्थाबॉयल का नियम, चार्ल्स का नियम, डाल्टन का नियम
तरल अवस्थावाष्प दबाव, सतह तनाव, चिपचिपाहट
ठोस अवस्थाठोस, इकाई सेल और उनके प्रकार के गुण, क्रिस्टल की पैकिंग
समाधानविलेय, विलायक, विलयन, राउल्ट का नियम,
नामकरण और जीओसीIUPAC नामकरण के नियम, आगमनात्मक प्रभाव, अतिसंयुग्मन
Chemistry

Benefits of RSMSSB Lab Assistant Syllabus 

बहुत सारे छात्र मुझसे यह सवाल बार-बार पूछ रहे थे कि RSMSSB Lab Assistant Syllabus को पढ़ने से हमें क्या फायदा होगा तो मैं उन्हे बताना चाहूंगा की इसे पढ़ने से आपको बहोत फायदा होगा , आपको परीक्षा का पैटर्न अच्छे से समझ आएगा , परीक्षा में किस-किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे उसके बारे में पता चलेगा जिसे आप यहाँ से पढ़ कर अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

Rajasthan Librarian Syllabus 

RSMSSB Forest Guard Syllabus

Rajasthan Police Constable Syllabus

Rajasthan Computer Teacher Syllabus

Reet Syllabus PDF

RSMSSB Lab Assistant Syllabus FAQ

RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2023 के बारे में जान सकते है ?

आप यहां से RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2023 के बारे में जान सकते है। 

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

आप यहाँ से RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

RSMSSB Lab Assistant Selection Process के बारे में जान सकते है ?

हा आप यहां से RSMSSB Lab Assistant Selection Process के बारे में जान सकते है। 

RSMSSB Lab Assistant परीक्षा के बारे में जान सकते है ? 

हा आप यहाँ से RSMSSB Lab Assistant परीक्षा के बारे में जान सकते है। 

RSMSSB Lab Assistant Syllabus Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सरे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

Home Page : eexamsyllabus.in

official Website : rsmssb.rajasthan.gov.in

4 thoughts on “RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi PDF Download”

Leave a Comment