How to Prepare For SSC CHSL 2023 | एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें  

दोस्तों यहाँ पर हमने एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें के बारे में विस्तार से समझाया है जिसके बारे में आप यहाँ से विस्तार में पढ़ कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

जैसा की आप लोगो को पता ही होगा कि जल्द ही एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी करने के बारे में बहुत सारे छात्र सोच रहे थे ,और उन्ही में से कुछ छात्र मुझे टेलीग्राम पर लगातार एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें इसके बारे में लगातार पूछ रहे थे।  इसलिए eexamsyllabus.in/ssc के तरफ़ा से सभी छात्रों के , How to Prepare For SSC CHSL के साथ-साथ SSC CHSL Syllabus और SSC CHSL Question Paper के बारे में विस्तार से समझाया है और साथ ही में SSC CHSL Books के List को भी उपलब्ध कराया गया है जिसके बारे में आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

How to Prepare For SSC CHSL 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानने से पहले हमें , आपको इसके बारे में एक जनरल सा आईडिया होना चाहिए की एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न क्या होता है , और उसके बाद हमें इसकी तैयारी कैसे करनी चाहिए ,और हमें अपनी तैयारी करते समय किन बुक को पढ़ना चाहिए जिससे की हम अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सके। 

SSC CHSL Selection Process 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL Selection Process  मुख्यतः तीन चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताऊंगा।  

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (टियर- I)
  • वर्णनात्मक पेपर (टियर- II)
  • कौशल परीक्षण (टियर- III)

SSC CHSL Computer Based Written Test

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता255060 मिनट (वीएच/ओएच और सेरेब्रल पाल्सी के लिए 80 मिनट)
मात्रात्मक रूझान2550
सामान्य बुद्धि2550
अंग्रेज़ी2550
कुल100200
SSC CHSL Computer-Based Written Test ]
Prepare For SSC CHSL
Prepare For SSC CHSL

SSC

मुख्य बिंदु :-  

  • टियर -1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (वस्तुनिष्ठ) होते हैं।
  • प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। पूछे गए विषयों के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए आपको एसएससी सीएचएसएल पाठ्यक्रम की गहराई से जांच करनी चाहिए।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
  • टियर-1 में कुल स्कोर 200 होगा
  • परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 1 घंटे का समय मिलेगा 

SSC CHSL Descriptive Paper

विभिन्न विषयप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
निबंध लेखन1001 hour
आवेदन पत्र1001 hour
SSC CHSL Descriptive Paper

मुख्य बिंदु :- 

  • टियर II एक वर्णनात्मक पेपर होगा जिसमें ‘पेन और पेपर मोड’ में 100 अंक होंगे, पेपर की अवधि एक घंटे के लिए होगी।
  • यह पेपर आपके लेखन कौशल का आकलन करेगा।
  • परीक्षा में लगभग 150-200 शब्दों का एक आवेदन पत्र लेखन और 200-250 शब्दों का एक निबंध शामिल होगा।
  • योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि टियर -2 परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में योग्यता तैयार करेगी।
  • आवेदक अंग्रेजी या हिंदी भाषा में पेपर लिखना चुन सकते हैं।
  • उम्मीदवार लिखते समय भाषाओं का मिश्रण नहीं कर सकते। यदि वे हिंदी भाषा में लिखना चुनते हैं तो पूरा पेपर केवल हिंदी भाषा में और अंग्रेजी में इसके विपरीत होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन शामिल नहीं है।
  • पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको SSC CHSL परीक्षा पैटर्न भी देखना चाहिए।

SSC CHSL Skill Test/Typing Test

नोट :- SSC CHSL का टियर III एक स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता उनके द्वारा टियर- I और टियर- II में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

1.Skill Test for Data Entry Operator

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति घंटे 8000 अवसाद दिखाना होगा। यह प्रकृति में अर्हक होगा
  • कौशल परीक्षा कंप्यूटर पर आयोजित की जाएगी। अधिसूचना में एक परीक्षा केंद्र और संबंधित एजेंसी को सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अधिक विवरण के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट की जांच करनी होगी।
  •  योग्यता सूची के लिए केवल न्यूनतम आवश्यक गति वाले आवेदकों की सिफारिश की जाएगी।

2.Typing Test for PA/SA & LC

  • उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी में टाइप करने का विकल्प होगा। यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी।
  • यह उम्मीदवार की गति और सटीकता का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। आवेदकों को समय अवधि के 10 मिनट में दिए गए टेक्स्ट पैराग्राफ को टाइप करना होगा।

Read Also :-

SSC Stenographer Question Paper

SSC CPO Question Paper

SSC JE Question Paper

SSC CGL Question Paper

SSC CHSL Question Paper

SSC MTS Question Paper

SSC CHSL Syllabus PDF

दोस्तों मैंने नीचे SSC CHSL Syllabus के बारे में पूरे विस्तार से बताया हु और साथ ही में इसका Syllabus PDF भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से Download कर सकते है।

  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
  • टियर- I परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  • टियर- II परीक्षा केवल पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
  • टियर-III में आपका ऑनलाइन कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट होगा।
  • पहली दोनों परीक्षाओं के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • तीसरी परीक्षा के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • टियर- I परीक्षा में आपको 200 अंकों के 100 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • इस पद के लिए आपको टियर- II परीक्षा में 100 अंक मिलेंगे।
  • टियर- II परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, आपको कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे।
General IntelligenceQuantitative AptitudeEnglish LanguageGeneral Awareness
तार्किक विचारसरलीकरणसमझ कर करइतिहास
अक्षरांकीय श्रंखलालाभ हानिपरीक्षण बंद करेंसंस्कृति
रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षणमिश्रण और आरोपपेना जंतुभूगोल
डेटा पर्याप्ततासाधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और अतिरिक्त और सूचकांकभिन्नआर्थिक दृश्य
कोडित असमानताएंकाम का समयजगहसामान्य नीति
बैठने की व्यवस्थासमय और दूरीअनेक अर्थ/त्रुछिनेवैज्ञानिक अनुसंधान
पहेलीक्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्रपालन-पोषण करनापुरस्कार और सम्मान
तालिका बनानाआंकड़ा निर्वचनएक शब्द स्थानापन्नकिताबें और लेखक
युक्तिवाक्यअनुपात और अनुपात, प्रतिशतसक्रिय/निष्क्रिय आवाज
रक्त संबंधसंख्या प्रणाली
इनपुट आउटपुटअनुक्रम और श्रृंखला
कोडिंग डिकोडिंगक्रमपरिवर्तन, संयोजन और प्रायिकता
SSC CHSL Syllabus PDF

SSC CHSL Preparation Tips  

नोट: दोस्तों ऊपर मैंने SSC CHSL के सिलेक्शन प्रोसेस , एग्जाम पैटर्न , और सिलेबस के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप वाहा से पढ़ कर अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

दोस्तों यहाँ पर हमने सभी Subject के बारे में Tips दिया है की आपको एक-एक पर्टिकुलर सब्जेक्ट को कैसे पढ़ना चाहिए जिससे की परीक्षा में आप ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सके।

  • English ( अंग्रेजी )
  • Reasoning (रीजनिंग) 
  • General Awareness (जनरल नॉलेज )
  • Quantitative Aptitude ( गणित )

SSC CHSL Preparation Tips  

नोट: दोस्तों ऊपर मैंने SSC CHSL के सिलेक्शन प्रोसेस , एग्जाम पैटर्न , और सिलेबस के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप वाहा से पढ़ कर अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

दोस्तों यहाँ पर हमने सभी Subject के बारे में Tips दिया है की आपको एक-एक पर्टिकुलर सब्जेक्ट को कैसे पढ़ना चाहिए जिससे की परीक्षा में आप ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सके।

  • English ( अंग्रेजी )
  • Reasoning (रीजनिंग) 
  • General Awareness (जनरल नॉलेज )
  • Quantitative Aptitude ( गणित )

SSC CHSL Preparation Tips  

नोट: दोस्तों ऊपर मैंने SSC CHSL के सिलेक्शन प्रोसेस , एग्जाम पैटर्न , और सिलेबस के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप वाहा से पढ़ कर अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

दोस्तों यहाँ पर हमने सभी Subject के बारे में Tips दिया है की आपको एक-एक पर्टिकुलर सब्जेक्ट को कैसे पढ़ना चाहिए जिससे की परीक्षा में आप ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सके।

  • English ( अंग्रेजी )
  • Reasoning (रीजनिंग) 
  • General Awareness (जनरल नॉलेज )
  • Quantitative Aptitude ( गणित )

English ( अंग्रेजी )

अंग्रेजी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी रीडिंग पर ध्यान देना चाहिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके आप रीडिंग करो और जो समझ ना आए उसके बारे आप गूगल पे ट्रांसलेट सर्च कर सकते है जिसकी आपकी वोकैबुलरी अच्छी होती जाए 

  • Vocabulary (वोकैबुलरी) रोज पढ़ना है और नोट्स बनान है 
  • One Word Roj पढ़ना है 
  • Idiom & Phrases 
  • Read Grammar Rules Daily 
  • Daily Solve 25 -50 Question From Your Weak Portion 
  • Solve Previous Year Paper

Reasoning (रीजनिंग) 

दोस्तों रीजनिंग सभी परीक्षा का स्कोरिंग पार्ट होता है इसलिए इसे अच्छे से पढ़ना बहुत ही ज्यादा जरुरी है , और ऐसे पढ़ने का सबसे अच्छा तरीका यह है की सबसे पहले आप अपने रीजनिंग Syllabus के कांसेप्ट को क्लियर करले उसके बाद आप प्रैक्टिस स्टार्ट कर दे और तब तक प्रैक्टिस करते रहे जब तक आपका सलेक्शन नहीं हो जाता है।  

  • Previous Year Question Paper 
  • 25 -50 Question Per Day 

General Awareness (जनरल नॉलेज )

GS में अच्छे नंबर लेन के लिए आपको इससे रोज जुड़े रहना पड़ेगा , जैसे की आपको रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ना होगा आपको , रोजा रीडिंग करनी पड़ेगी Ncert आप पढ़ सकते हो 6 -12 तक , Statis GK आप पढ़ सकते हो किसी एक बुक से बार-बार 

  • सबसे पहले थ्योरी पढ़े , और महतवपूर्ण नोट्स बनाए 
  • 50 -100 प्रश्न डेली लगाए 
  • करंट अफेयर्स दिलाय पढ़े नोट्स पढ़े 
  • स्टैटिक GK पढ़े 

Quantitative Aptitude ( गणित )

गणित में सबसे पहले आपको अपना कांसेप्ट क्लियर करना होगा उसके बाद आपको बस प्रैक्टिस करना है जितनी बार आप एक ही बुक को लगा पाए , जितना आपका छमता है और जब आपको लगे आप क्वेश्चन लगा पा रहे हो तो उसके बाद आप प्रीवियस पेपर को लगा सकते है।  

  • 50 से 100 क्वेश्चन पेपर रोज लगाए 
  • प्रीवियस ईयर पेपर को लगाए 
  • रोज कमजोर टॉपिक को पढ़े 

Best Book For SSC CHSL

अब बहुत सारे लोग मुझसे यह बार-बार पूछ रहे थे की SSC CGL की बेहतर तैयारी के लिए सबसे अच्छी बुक्स कौन सी है तो नीचे मैंने एक टेबल के माध्यम से सारी बुक के बारे में विस्तार से समझाया है जिसके बारे में आप जान सके है।  

Best English BookCheck Here
Best Math’s BookCheck Here
Best Reasoning BookCheck Here
Best GK/GS BookCheck Here
Best Book For SSC CGL 

(FAQ)

क्या हम यहाँ से SSC CHSL Preparation के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से SSC CHSL Preparation के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहाँ से SSC CHSL Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

हा आप यहां से SSC CHSL Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहाँ से SSC CHSL के Selection Process के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहां से SSC CHSL के Selection Process के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहाँ से SSC CHSL Best Book के बारे में जान सकते है ? 

हां आप यहां से SSC CHSL Best Book के बारे में जान सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझाया आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सरे सवालो के उचित जवाब मिल गया होगा , लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सरे सवालो के उचित जवाब जरूर दूंगा।  

Home Pageeexamsyllabus.in
CategoriesSyllabus
Official Websitessc.nic.in

1 thought on “How to Prepare For SSC CHSL 2023 | एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें  ”

Leave a Comment