Punjab PCS Previous Year Paper 2023 In Hindi [Pre+Mains]

दोस्तों यहाँ पर हमने PPSC PCS Previous Year Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते है 

Punjab PCS Previous Year Paper 2023

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही Punjab PCS का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनो से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर Punjab PCS Previous Year Question Papers की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in/upsc के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में Punjab PCS Previous Year Question Papers PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया गया है जिससे की आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है।  

PPSC PCS Selection Process  

दोस्तों जिन्हें नहीं पता हैं मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की PPSC PCS Selection Process मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में  नीचे मैंने पूरे विस्तार से समझाया है।

  • Prelims ( प्रीलिम्स )
  • Mains ( मेंस )
  • Interview ( इंटरव्यू ) 

PPSC PCS Pre & Mains Exam Pattern 

दोस्तों यहाँ पर हमने PPSC PCS Pre Mains Exam Pattern 2023 के बारे में पूरे विस्तार से समझाया है जिसके बारे में आप यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PPSC PCS Pre Exam Pattern

नोट :- दोनों पेपर 120 मिनट लंबे होंगे, जिसमें नेत्रहीन छात्रों को अतिरिक्त 20 मिनट आवंटित किए जाएंगे। ध्यान दें कि प्रारंभिक परीक्षा के पेपर I और II में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। पीपीएससी 2023 परीक्षा की तैयारी के लिए, यहां प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षा पैटर्न देखें 

पेपरविषयों का नामप्रशनअंककुल अंकअवधि
पेपर – Iसामान्य अध्ययन1002/1que2002 hours
पेपर – IIसिविल सेवा योग्यता परीक्षा (सीएसएटी)802.5/que2002 hours
PPSC PCS Pre Exam Pattern

नोट :- प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा जो कि मेन्स परीक्षा है। मुख्य लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से, प्रत्येक श्रेणी में विज्ञापित रिक्तियों की संख्या के तीन गुना से अधिक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए पीपीएससी परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है 

PPSC PCS Mains Exam Pattern 

दोस्तों जो छात्र PPSC PCS Pre की परीक्षा को पास कर जाते है सिर्फ उन्हीं छात्रों को PPSC PCS Mains Exam Pattern 2023 के लिए बुलाया जाता है जिसके बारे में नीचे मैंने पूरे विस्तार से समझाया है।

नोट :- प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा जो कि मेन्स परीक्षा है। मुख्य लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से, प्रत्येक श्रेणी में विज्ञापित रिक्तियों की संख्या के तीन गुना से अधिक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए पीपीएससी परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है 

पेपरविषय नामअधिकतम अंकअवधि
पेपर – Iसामान्य अंग्रेजी100 marks3 hours
पेपर – IIसामान्य पंजाबी (केवल गुरुमुखी लिपि में उत्तर दिया जाना है)100 marks3 hours
पेपर IIIसामान्य निबंध (अंग्रेजी/गुरुमुखी लिपि में उत्तर देने के लिए)150 marks3 hours
पेपर IVसामान्य अध्ययन पेपर 1 (इतिहास, भूगोल और समाज)250 marks3 hours
पेपर वीसामान्य अध्ययन पेपर 2 (भारतीय संविधान और राजनीति, शासन और अंतर्राष्ट्रीय संबंध)250 marks3 hours
पेपर VIसामान्य अध्ययन पेपर 3 (अर्थव्यवस्था, सांख्यिकी और सुरक्षा मुद्दे)250 marks3 hours
पेपर VIIसामान्य अध्ययन पेपर 4 (विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, समस्या-समाधान और निर्णय लेना)250 marks3 hours
PPSC PCS Mains Exam Pattern 

PPSC Interview Process

दोस्तों PPSC Interview के लिए सिर्फ उन्हीं छात्रों को बुलाया जाता है जो छात्र Pre & Mains की परीक्षा को पास कर लेते सिर्फ उन्हीं छात्रों का पर्सनालिटी टेस्ट किया जाता है , और उनके पर्सनालिटी के अनुसार उन्हें नंबर दिया जाता है। 

Benefits of PPSC Previous Year Paper 

बहुत सारे छात्र मुझसे यह सवाल बार-बार पूछ रहे थे की PPSC Previous Year Paper को लगाने से हमें क्या फायदा होगा तो मैं आपको समझाना चाहूंगा की PPSC Previous Year Question Paper को लगाने से हमें बहुत फायदा होगा जैसे की हमें परीक्षा का पैटर्न अच्छे से समझ आ जाएगा और हमें यह भी समझ आ जाएगा की परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न कहाँ से पूछे जा रहे है और हमें अपनी तैयारी करते समय किन-किन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि हम एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सके।  

PPSC Previous Year Question Paper PDF In Hindi & English 

दोस्तों यहाँ पर हमने PPSC Previous Year Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है और Download कर सकते है

PPSC Question Paper -1Check Here
PPSC Question Paper -2Check Here
PPSC Question Paper -3Check Here
PPSC Question Paper -4Check Here
PPSC Question Paper -5Check Here
PPSC Question Paper -6Check Here
PPSC Question Paper -7Check Here
PPSC Question Paper -8Check Here
Previous Year Question Paper

MPSC Group C Syllabus

UPSC CAPF AC Syllabus

UKPCS RO ARO Syllabus

UPSC Syllabus PDF In Hindi

RAS Syllabus In Hindi

NDA Syllabus PDF

( FAQ )

क्या हम यहां से PPSC Previous Year Question Paper PDF को Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से PPSC Previous Year Question Paper PDF को Download कर सकते है। 

क्या हम यहां से PPSC Selection Process के बारे में जान सकते है ? 

जी हां आप यहाँ से PPSC Selection Process के बारे में जान सकते है।  

क्या हम यहां से PPSC Exam Pattern के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से PPSC Exam Pattern के बारे में जान सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो का उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

Home PageEexamsyllabus.in
CategoryUPSC
Official Sitewww.upsc.gov.in

1 thought on “Punjab PCS Previous Year Paper 2023 In Hindi [Pre+Mains]”

Leave a Comment