MP NHM Staff Nurse Syllabus 2023 PDF हिंदी में & परीक्षा पैटर्न  

MP Staff Nurse Syllabus | MP Staff Nurse Syllabus 2023 | MP Staff Nurse Syllabus 2023 PDF | MP Staff Nurse Syllabus 2023 PDF Download | MP Staff Nurse Syllabus 2023 PDF Download In Hindi | MP Staff Nurse Syllabus 2023 In Hindi 

MP NHM Staff Nurse Syllabus 2023 

MP Staff Nurse Syllabus 2023 In Hindi को हिंदी में उपलब्ध कराया है क्यों की जल्द ही MP Staff Nurse के अंतर्गत बम्पर भर्ती आने वाली है जिसकी तय्यरी में बहुत सारे छात्र महीनो से लगे हुवे है और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर MP Staff Nurse Syllabus की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in/mp के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल फ्री में MP Staff Nurse Syllabus 2023 In Hindi को उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और MP Staff Nurse Syllabus 2023 PDF Download कर सकते है।  

UP Police Constable Syllabus
UP Police Constable Syllabus

MP NHM Staff Nurse Syllabus 2023 PDF Download In Hindi

MP Staff Nurse Syllabus 2023 की सभी महतवपूर्ण बातो को जैसे की Syllabus, Exam Pattern & Selection Process के बारे में बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और MP Staff Nurse Syllabus की अन्य जानकारिया प्राप्त कर सकते है।  

शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञानकोशिका, ऊतक, कंकाल प्रणाली, शरीर की मांसपेशियों, जोड़ों की संरचना और कार्य तंत्रिका तंत्र परिसंचरण, श्वसन प्रणाली, उत्सर्जन प्रणाली, प्रजनन प्रणाली, अंतःस्रावी तंत्र के लिए मानव शरीर की विभिन्न प्रणालियों की संरचना और कार्य। संवेदक अंग।
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंगसामान्य संचारी रोगों और गैर-संचारी रोगों का स्वास्थ्य निर्धारक, महामारी विज्ञान और नर्सिंग प्रबंधन, जनसंख्या विस्फोट और इसका नियंत्रण। स्वास्थ्य नीति और योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स की भूमिका और जिम्मेदारी
नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधनप्रशासन और प्रबंधन प्रक्रिया। अस्पताल विभाग, इकाइयों, वार्डों का प्रशासन। स्वास्थ्य देखभाल की लागत और वित्तपोषण, उपकरण आपूर्ति का प्रबंधन।
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंगमानव शरीर के चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रणालीगत विकारों के सामान्य लक्षण और नर्सिंग प्रबंधन, पूर्व और पश्चात के रोगियों का प्रबंधन, आपातकालीन और आपदा स्थितियों में रोगियों का नर्सिंग प्रबंधन।
मिडवाइफरी और प्रसूति नर्समिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग की अवधारणा, प्रसवपूर्व, प्रसवोत्तर और प्रसवोत्तर अवधि का प्रबंधन, सामान्य नवजात शिशुओं की उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था, असामान्य श्रम का प्रबंधन।
कीटाणु-विज्ञानप्रतिरक्षा के प्रकार, अतिसंवेदनशीलता और ऑटोइम्यूनिटी, प्रतिरक्षण, रोगाणुओं का नियंत्रण और विनाश
नर्सिंग फाउंडेशनस्वास्थ्य की अवधारणा, नर्सिंग प्रक्रिया, प्रलेखन, रिकॉर्डिंग, नर्सिंग पेशा, अस्पताल नीति, स्वास्थ्य मूल्यांकन की रिपोर्ट करना और मरणासन्न रोगियों की देखभाल की सामान्य और विशेष जरूरतों को पूरा करना।
पोषण और जैव रसायनपोषण कार्यक्रम में परिचारिका की भूमिका, स्थूल पोषक तत्व एवं सूक्ष्म पोषक तत्व, कुकरी नियम एवं पोषक तत्वों का संरक्षण।
मनोविज्ञानव्यक्तित्व विकास, प्रेरणा और भावनात्मक प्रक्रिया। मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और मानसिक स्वास्थ्य
समाज शास्त्रभारत में जनसंख्या, परिवार और समुदाय के प्रकार। स्वयं और समाज के बीच संबंध सामाजिक नियंत्रण की समस्याएं और विभिन्न संस्कृतियां।
MP Staff Nurse Syllabus

MP NHM Staff Nurse Exam Pattern 

MP Staff Nurse Exam Pattern को यहाँ पर हमने विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर इसकी सारि जानकरी प्राप्त कर सकते है। 

  • लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • प्रति प्रश्न 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन है।
  • स्क्रीनिंग टेस्ट पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 घंटे का समय होगा।
विषयोंअंकप्रश्नो की संख्या
विषय ज्ञान7575
252525
कुल100100
MP Staff Nurse Exam Pattern 

MP Staff Nurse Selection Process 

MP Staff Nurse Selection Process मुखयतः 2 सहारण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे हमने विस्तार से समझया है।  

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन

MP Staff Nurse Syllabus FAQ 

MP Staff Nurse Syllabus को जान सकते है ? 

MP Staff Nurse Syllabus को यहाँ पर विस्तार से समझाया है। 

MP Staff Nurse Syllabus PDF Download कर सकते है ? 

MP Staff Nurse Syllabus PDF Download लिंक यहा उपलब्ध है। 

MP Staff Nurse Exam Pattern को जान सकते है ? 

MP Staff Nurse Exam Pattern को भी यहाँ बताया गया है। 

MP Staff Nurse Selection Process क्या है ? 

MP Staff Nurse Selection Process आप आर्टिकल से जान सकते है। 

MP Staff Nurse Syllabus Important Links

Homepageeexamsyllabus.in
Categorysyllabus
Officialwebsitewww.nhmmp.gov.in

Leave a Comment