Indian Army Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

indian army syllabus In Hindi | indian army clerk syllabus | indian army syllabus 2023 | indian army gd syllabus | indian army technical syllabus | indian army nursing assistant syllabus | indian army gd syllabus 2023 | indian army exam syllabus | indian army agniveer syllabus

क्या आप Indian Army Syllabus PDF जानना चाहते ताकि आपको इस एग्जाम की तैयारी करने में आसानी हो,तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यों की आज मैं आपको इंडियन आर्मी GD ,Clerk ,Technical ,Nursing assistant  इन सारे परीक्षाओ के आपको सिलेबस पीडीऍफ़ उपलब्ध करने वाला हु। जिसे आप डाउनलोड करके आपने पास रख सकते ताकि यह आपके तैयारी में मदद करे।  

Indian Army Syllabus 2023

दोस्तों किसी भी Eexamsyllabus.in/defence एग्जाम से पहले उस एग्जाम का सिलेबस देखना एक स्मार्ट वर्क है क्योंकि इससे हमें यह पता चलता है की इस एग्जाम में किन-किन सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे और उन सब्जेक्ट के अंतर्गत अध्याय कौन-कौन से होंगे जिससे की हम अपनी  तैयारी को  एक सही दिशा में ले जा सके और हम आसानी से उस एग्जाम को पास कर पाए।    

Indian Army GD, Clerk Syllabus

दोस्तों किसी भी एग्जाम का  सिलेबस जानने से पहले हमें उस एग्जाम का पैटर्न  अच्छे से जान लेना चाहिए ताकि हमें यह समझ जाए की उस एग्जाम में सबसे ज्यादा प्रश्न कहाँ से आता है और हमें तैयारी करते समय किन टॉपिक पे ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि एग्जाम में हमारा ज्यादा से ज्यादा नंबर आ सके वो भी बिन ज्यादा मेहनत किए एक स्मार्ट तरीके से ।  

 

Indian Army syllabus
Indian Army syllabus

1.Indian Army Clerk Exam Pattern 

दोस्तों इंडियन आर्मी क्लर्क के पैटर्न को समझने के लिए मैंने एक चार्ट बनाया है जिसे देख कर आप आसानी से इस एग्जाम के पैटर्न को समझ जाएंगे।  

SubjectQuestionsMarksPassing marksTotal passing marks
Part – 1
General knowledge5203280
General Science5203280
Maths10403280
computer5203280
Part – 1
General English2510032
Total50200
Indian Army Clerk Exam pattern 

2.Indian Army Clerk Exam Syllabus PDF 

दोस्तों सामान्यतः आर्मी क्लर्क सिलेबस 2 पार्ट में डिवाइड होकर आता है जिसके अंतर्गत पहले पार्ट में 4 सब्जेक्ट ,General Knowledge , General Science , Math’s , Computer Science , यहाँ से पूरे 100 नंबर का प्रश्न आता है।और दूसरे पार्ट के अंतर्गत 1 सब्जेक्ट आता है  General English और यहाँ से पूरे 100 नंबर का प्रश्न आता है।  

नोट : इसे अच्छे से समझने के लिए आपको नीचे दिए गए चार्ट को एक दफा अच्छे से देख कर समझना चाहिए।  

General knowledgeGeneral ScienceMath’sComputerEnglish
AbbreviationsHuman BodyArithmeticComputer System :COMPREHENSION
SportsIO/Numeral AbilityAlgebraConcept of MemoryGRAMMAR
Awards & PrizesMensurationInput / Output DevicesParts of Speech
HistoryArea and VolumeMS –Windows :Verbs
GeographyTrigonometryIntroduction to Windows :Tenses
TerminologyHeights and DistancesMS WordSentence Structure
UNOGeometryMS PowerPointType of Sentences
Lines and AnglesMS ExcelOther Areas
Indian army clerk exam syllabus

Indian Army GD Syllabus In Hindi PDF Download

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की किसी भी  एग्जाम के सिलेबस जानने से पहले हमें उस एग्जाम के पैटर्न को समझ लेना चाहिए ताकि यह समझ आ जाए की उस एग्जाम में सबसे ज्यादा प्रश्न कहाँ से आता है और हमें अपनी तैयारी करते समय किन-किन सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि एग्जाम में हम ज्यादा से ज्यादा नंबर स्मार्ट वर्क करके ला पाए , बिना ज्यादा मेहनत किए।  

Indian Army GD Exam Pattern 

दोस्तों इंडियन आर्मी जीडी के एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए मैंने नीचे एक चार्ट दिया जिसे आप देख कर आर्मी जीडी के पूरे पैटर्न को समझ सकते है और अपनी तैयारी को एक सही दिशा में लेकर जा सकते है। 

SubjectQuestionsMarksPass MarksRemarks
General Knowledge1530NCC ‘C’ Cert holders are exempted
General Science204032
Maths1530
Indian Army GD exam pattern 

Indian Army Best Books

MathCheck Here
EnglishCheck Here
ScienceCheck Here
GK/GSCheck Here
ComputerCheck Here

Indian Army GD Exam Syllabus PDF 

Indian army gd syllabus PDF : Download Here

दोस्तों इंडियन आर्मी GD सिलेबस के अंदर पूरे 3 विषय आते है वह विषय कुछ इस तरह है , General Knowledge, General Science , Maths , इन पूरे अध्याय से 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है , और आपको इस एग्जाम को पास करने के लिए मात्र 32 नंबर लाने होते है या फिर अगर आपके पास NCC ,का C सर्टिफिकेट है तो आपका एग्जाम ही नहीं लिया जाता है आप वैसे ही Army GD की नौकरी पा जाते है।  

नोट : दोस्तों अगर आपकी उम्र 18-19 साल से काम है तो मैं आपको एक सुझाव दूंगा की आप किसी NCC कॉलेज से एडमिशन लेकर NCC कर ले जिससे की आप बिलकुल आसानी से आर्मी में भर्ती हो जाएंगे।  

GENERAL KNOWLEDGEGENERAL SCIENCEMATHEMATICS
AbbreviationsIO/Numeral AbilityArithmetic
SportsAlgebra
Awards & PrizesGeometry
HistoryMensuration
Geography
Terminology
UNO
Indian Army GD exam syllabus PDF 

Indian Army Technical Syllabus PDF In Hindi 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की इंडियन आर्मी टेक्निकल का सिलेबस GD और Clerk से अलग होता है और सबसे जरूरी की इस एग्जाम का पैटर्न भी अलग होता है जिससे की हर किसी को जानना चाहिए तो वह अपनी तैयारी एक सही दिशा में कर सके क्यों  एग्जाम पैटर्न से हमें यह पता चलता है की किस विषय के किस अध्याय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और हम यह जानने के बाद उन पर ज्यादा ध्यान दे सकते है और ज्यादा से ज्यादा नंबर भी ला सकते है।  

1.Indian Army Technical Exam Pattern 

दोस्तों नीचे मैंने एक चार्ट के माध्यम से आर्मी टेक्निकल के बारे में पूरा विस्तार से समझाया है जिसे अगर आप अच्छे से पढ़ेंगे तो आपको इस एग्जाम के पैटर्न के बारे में अच्छे से समझ आजाएगा और इसकी मदद से आप अपनी तैयारी को एक सही दिशा में ले जा सकते है।  

SubjectQuestionsMarksPass MarksRemarks
General Knowledge1020
Maths153040
Physics1530
Chemistry1020
Indian Army Technical Exam Pattern 

2.Indian Army Technical Exam Syllabus PDF 

दोस्तों इंडियन आर्मी टेक्निकल एग्जाम में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते है जो की अन्य आर्मी के एग्जाम सिलेबस से अलग है जैसे  , General Knowledge, Maths, Physics , Chemistry  इन सारे विषयों में से एग्जाम में 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है और आपको इसे पास करने के लिए आपको 40 नंबर लाने होते है , और इसके बाद अगर आपके पास NCC का सर्टिफिकेट है तो आपको इसका लाभ भी एग्जाम में होता है।  

 नोट : एग्जाम सिलेबस को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए चार्ट को समझे।  

GENERAL KNOWLEDGEPHYSICSMATHSCHEMISTRY
AbbreviationsMotion, Force and EnergyArithmeticNature and behaviour
SportsMatterAlgebraElectrochemical cell
Awards & PrizesMotionCalculusClassification of elements
HistoryForceMensurationCarbon and its compounds
GeographyGravitationArea and VolumeExtraction of metals
TerminologyWork and EnergyTrigonometryChemical bond
LightHeights and DistancesElectrolysis
HeatGeometryNatural Resources
ElectricityLines and AnglesWater
MagnetismParallelogramAir
SoundCircles
Wave MotionStatistics
Domestic electric circuit
Sun as a Source of energyProbability
FuelsComputing
Heat engines
Nuclear energy
Indian Army Technical Exam Syllabus PDF 

Army Nursing Assistant Exam syllabus PDF In Hindi 

जैसा की आपको भी पता होगा की हर साल लाखों लोग आर्मी के नर्सिंग असिस्टेंट एग्जाम में बहुत सारे लोग बैठते है लेकिन उनमे  से कुछ  ही लोग इस एग्जाम में सफल हो पाते है , इसका एक कारण यह भी है की वह एग्जाम की तैयारी करने से पहले इस एग्जाम के सिलेबस को नहीं देखते ना ही इसके पैटर्न को अच्छे से समझते है लेकिन अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उस एग्जाम का सिलेबस को देख ले और उसका पैटर्न समझ ले तो आप बिलकुल आसानी से उस एग्जाम को अच्छे से अच्छे नंबर से पास कर सकते है।  

Afcat Syllabus

CISF Constable Syllabus

Indian Coast Guard Question Paper

Indian Army Question Paper

Indian Navy MR Question Paper 

Indian Navy SSR & AA Question Paper 

Airforce X Group Question Paper  

Indian Army Nursing Assistant Exam Pattern 

दोस्तों नीचे मैंने आर्मी के नर्सिंग असिस्टेंट एग्जाम के पैटर्न को एक चार्ट के माध्यम से अच्छे से समझाया है जिसे आप पढ़ कर इस एग्जाम के पूरे पैटर्न को अच्छे से समझ सकते है और सही दिशा में अपनी तैयारी कर सकते है।  

SubjectsQuestionsMarksPass Marks
General Knowledge10
Maths5
Physics520080
Chemistry15
Biology15
Indian Army Nursing Assistant Exam Pattern 

Indian Army Nursing Assistant Exam Syllabus

दोस्तों इंडियन नर्सिंग असिस्टेंट में पूरे 5 विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते जो 200 नंबर के होते है और वह 5 विषय कुछ इस तरह है , General Knowledge, Maths , Physics , Chemistry , Biology , और एग्जाम में जितने भी प्रश्न आते है वो सारे प्रश्न इन्ही सब्जेक्ट से पूछे जाते , यह इस बात पर निर्भर करता  है की आपकी तैयारी कैसी ही , लेकिन यहाँ पर मेरी एक सलाह है की अगर आप इस एग्जाम की तैयारी के लिए अच्छे से 4 महीने रोजाना 6 घंटे देते है तो आप   बड़े ही आराम से इस एग्जाम को निकाल कर अपनी नौकरी सुनिश्चित कर सकते है। 

Benefits of army exam syllabus In Hindi 

बहुत सारे लोग मुझसे यह पूछते रहते है की किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसका सिलेबस और उसका पैटर्न समझने से हमें क्या फायदा होगा तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि सिर्फ इतना ही कर लेने से आपका बहुत सारा समय बच जाएगा और आपकी तैयारी एकदम सही दिशा में होगी  क्योंकि किसी भी एग्जाम का सिलेबस और पैटर्न देखने से हमें यह पता चलता है कि उस एग्जाम में किन-किन विषयों से कितने प्रश्न आएंगे और कहां-कहां से ज्यादा प्रश्न आ रहे हैं जिससे कि आप अपनी तैयारी करते समय उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दे पाए जहां से विगत वर्षों में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न आए है और बस इतना कर लेने से आने वाले एग्जाम में आप बिना ज्यादा मेहनत किए स्मार्ट वर्क से उस एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाकर अपनी नौकरी सुनिश्चित कर सकेंगे ।  

Indian Coast Guard Syllabus 

Indian Army Syllabus

Indian Airforce X Group Syllabus 

Indian Airforce Y Group Syllabus 

Indian Navy SSR & AA Syllabus 

Indian Navy MR Syllabus

Indian Army Syllabus FAQ

इंडियन आर्मी जीडी  एग्जाम में कितने नंबर के प्रश्न आते हैं? 

इंडियन आर्मी जीडी में पूरी 200 नंबर के 50 प्रश्न आते हैं और इस एग्जाम में आपको पास होने के लिए 200 में से 80 नंबर लाने होती है।  

इंडियन आर्मी GD में  हाइट कितना मांगता है? 

इंडियन आर्मी GD  मैं 170 सेंटीमीटर हाइट मांगता है।  

आर्मी में कितनी उम्र चाहिए 2023? 

आर्मी में जाने के लिए आपकी उम्र साडे 17 साल से साडे 21 साल के बीच में मैच है GD के लिए और कम से कम 10 वीं पास में नहीं है तभी आप फॉर्म भर सकते हैं।  

इंडियन आर्मी क्लर्क में हाइट , वजन , छाती  कितना मांगता है?

इंडियन आर्मी क्लर्क में 165  सेंटीमीटर हाइट मांगता है और 50 Kg वजन मांगता है और 77/82 छाती माँगता है।  

आर्मी में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए ? 

लड़की इस बात को लेकर हमेशा संधि में रहती है कि आर्मी में लड़कियों की हाइट कितनी मांगी जाती है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आर्मी में लड़कीओ की हाइट 142 / 152 Cm मांगी जाती है।  

Indian Army Syllabus Conclusion 

मुझे उम्मीद है कि आपको इंडियन आर्मी का पूरा सिलेबस अच्छे से समझ में आ गया होगा क्योंकि यहां पर आज मैं इंडियन आर्मी जीडी,  आर्मी क्लर्क , आर्मी नर्सिंग ,  और आर्मी टेक्निकल  इन चारों का पूरा सिलेबस विस्तार से कवर किया हु और साथ ही साथ इनका पीडीएफ भी उपलब्ध कराएं हु जिससे कि आप उसे डाउनलोड कर के रख सकें और आपका जब मन हो तब आप आर्मी का सिलेबस देख सके जिससे कि आप की तैयारी अच्छी से अच्छी हो सकती है और आप एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाकर अपनी नौकरी सुनिश्चित कर सकें जो और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा  लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप उसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपकी जरूर मदद करूंगा।  

Home Page : eexamsyllabus.in

Category: Defence

Official Website: indianarmy.nic.in

16 thoughts on “Indian Army Syllabus 2023 In Hindi PDF Download”

Leave a Comment