CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 : 787 पोस्ट पर सी.आई.एस.एफ में आई भर्ती 

दोस्तों आज यहाँ पर मैं आपको CISF Constable & Tradesman Recruitment 2022 के बारे में बताने वाला हु जोकि 787 पोस्टो के लिया आई है 

दोस्तों यहाँ पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि CISF Constable Tradesman की भर्ती के बारे में बताने वाला हु जोकि 787 पोस्ट के लिए आई है जिसके इंतजार में बहुत सारे छात्र महीनों से लगे हुए थे। और उन्हीं में से कुछ छात्र हमसे टेलीग्राम पर लगातार CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 के बारे में पूछ रहे थे की जो की अब आ चुकी है जिसकी पूरी जानकारी आप यहाँ से ले सकते है।  

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने वेतन स्तर -3 में 787 की नियमित और बैकलॉग रिक्तियों के लिए विभिन्न ट्रेडों में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 21,700-69,100/- सभी पात्र पुरुष और महिला भारतीय नागरिक सीआईएसएफ भर्ती वेबसाइट www.cisfrectt.in पर 21 नवंबर 2022 से आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022

दोस्तों यहाँ पर हमने CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को एक टेबल के माध्यम से दिया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।  

संगठनकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
रोजगार के प्रकारसरकारी नौकरी
कुल रिक्तियां787 पद
स्थानपूरे भारत में
पोस्ट नामकांस्टेबल / बनिया
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
आवेदन मोडऑनलाइन
शुरू करने की तिथि – शुरू होने की तिथि – रवाना होने की तिथि21.11.2022
अंतिम तिथी20.12.2022
CISF Constable Tradesman Recruitment 2022

CISF Constable Tradesman Vacancy Details 2022 

दोस्तों यहाँ पर हमने CISF Constable Tradesman Vacancy Details 2022 के बारे में विस्तार से टेबल के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

पद / व्यापार का नामपुरुषमहिलाईएसएमकुल
कांस्टेबल कुक2472730304
कांस्टेबल मोची4116
कांस्टेबल दर्जी222327
कांस्टेबल नाई83910102
कांस्टेबल वॉशर951112118
कांस्टेबल स्वीपर1611820199
कांस्टेबल पेंटर11
कांस्टेबल मेसन101112
कांस्टेबल प्लंबर44
कांस्टेबल माली33
कांस्टेबल वेल्डर33
कुल6336977779
CISF Constable Tradesman Vacancy Details 2022 

बैक-लॉग रिक्तियां

कांस्टेबल मोची11
कांस्टेबल नाई77
कुल88
जी कुल64169710787

CISF Constable Tradesman Notification 2022

Eligibility Criteria For CISF Constable Tradesman Post 

नोट : यहाँ पर हमने CISF Constable Tradesman Post के Eligibility Criteria के बारे में बताया हैं जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

कुशल ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि को या उससे पहले। अर्थात नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, राजमिस्त्री, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षित कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्राप्ति की अंतिम तिथि पर या उससे पहले अकुशल ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष

1. शैक्षणिक योग्यता / आवेदन शुल्क / आयु सीमा

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण।
  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 100/- रुपये
  • एससी / एसटी / महिला / ईएसएम – रुपये 0 / –
  • ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
  • आयु सीमा 01.08.2022 तक
  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 23 वर्ष
  • आयु में छूट के लिए अधिसूचना देखें

How to Apply Online Form of CISF Constable Tradesman

दोस्तों यहाँ पर हमने CISF Constable Tradesman Online Form Apply  के बारे में विस्तार से समझाया है जो की आप यहाँ से महत्वपूर्ण को पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • ऑनलाइन आवेदन करने और फॉर्म भरने से पहले, आपको अपने सभी दस्तावेज ले जाने चाहिए।
  • आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “Recruitment” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब, आप “ऑनलाइन आवेदन करें” विकल्प देख सकते हैं।
  • “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।

(FAQ)

क्या CISF Constable Tradesman Vacancy 2022 आ चुका है ?

जी बिल्कुल आप यहाँ से CISF Constable Tradesman Vacancy 2022 आ चुका है। 

CISF Constable Tradesman Recruitment में कितनी Vacancy है ?

CISF Constable Tradesman Recruitment में 787 Vacancy है। 

CISF Constable Tradesman Recruitment में Female Vacancy है ? 

हा CISF Constable Tradesman Recruitment में Female Vacancy है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह CISF Constable Tradesman Vacancy 2022 वाला यह आर्टिकल आपको अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालों का जवाब जरूर दूंगा।  

Home Pageeexamsyllabus.in
CategoryVacancy
Official Websitewww.cisfrectt.in

Leave a Comment