CDS Syllabus 2023 In Hindi ,OTA ,IMA ,INA  

UPSC CDS 1 & 2 Syllabus 2023 In Hindi PDF Download के Exam Pattern और Selection Process को Hindi & English में पढ़ सकते हो और साथ ही में Download भी कर सकते हो 

CDS Syllabus 2023

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UPSC CDS का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे  CDS English , Math Physics , Biology ,Syllabus PDF की मांग कर रहे थे इसलिए Eexamsyllabus.in/upsc के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में  CDS Syllabus PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराई है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और साथ ही में Download भी कर सकते है।  

UPSC CDS Selection Process

दोस्तों जिन्हें नहीं पाता मैं उसकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UPSC CDS का Selection Process मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने पूरे विस्तार से समझाया है। 

  • Written examination ( लिखित परीक्षा )
  • Interview ( साक्षात्कार )
  • Medical Examination ( चिकित्सा परीक्षण )
यूपीएससी सीडीएससंघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)
संचालन निकाय का नामUnion Public Service Commission (UPSC)
यूपीएससी सीडीएस आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के चरण1. लिखित परीक्षा
2. एसएसबी साक्षात्कार
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन
UPSC CDS Selection Process & Exam Pattern 

CDS Written Exam Pattern For INA, IMA & IAF

दोस्तों यहां पर जो छात्र नए है उनके लिए मैंने CDS INA, IMA & IAF Written Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से बिंदुओं और टेबल के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहां से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • CDA में 3 परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होती है 
  • CDS की परीक्षा 300 नंबर का होता है 
  • CDS का प्रत्येक 100 नंबर का होता है 
  • CDS के प्रत्येक पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है 
  • CDS की परीक्षा में .33 का नेगेटिव मार्किंग होता है
विषयोंप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
अंग्रेज़ी1002 hours
सामान्य ज्ञान1002 hours
प्राथमिक गणित1002 hours
CDS Written Exam Pattern For INA, IMA & IAF

CDS Written Exam Pattern For OTA 

दोस्तों यहां पर जो छात्र नए है उनके लिए मैंने CDS OTA Written Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से बिंदुओं और टेबल के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहां से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • CDS OTA के अंतर्गत 2 पेपर होता है 
  • CDS OTS के दोनों परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रकार के होते है 
  • प्रत्येक परीक्षा 100 नंबर का होता है 
  • प्रत्येक परीक्षा को करने के लिए 2 घंटे का समय लगता है 
  • परीक्षा में .33 का नेगेटिव मार्किंग होता है 
विषयोंप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
अंग्रेज़ी1002 hours
सामान्य ज्ञान1002 hours
CDS Written Exam Pattern For OTA 

Best Books For CDS By Toppers

नोट :- दोस्तों यहाँ पर हमने Best Books For CDS के एक बेहतरीन संग्रह को संकलित किया है जिसके बारे में आप यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

EnglishCheck Here
Math’sCheck Here
ReasoningCheck Here
GK/GSCheck Here
Best Books For CDS By Toppers

UPSC CDS Interview / Personality Test 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UPSC CDS का Interview सिर्फ वही छात्र दे सकते है जो छात्र इसकी परीक्षा को पास किए हो , इसका इंटरव्यू मुख्यतः 2 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने पूरे विस्तार से समझाया है। 

चरण-I: उम्मीदवारों को एक चित्र धारणा और विवरण परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा जो मूल रूप से बुद्धि और व्यक्तित्व का परीक्षण करेगा।

चरण II: चरण दो में 4 दिनों का मूल्यांकन होता है जो भारत की रक्षा प्रणाली का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस नौकरी, शारीरिक फिटनेस और आत्मविश्वास के प्रति उम्मीदवारों के मनोविज्ञान का परीक्षण करता है।

  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  • इंटरव्यू का दौर
  • समूह परीक्षण कार्यालय कार्य
  • एक सम्मेलन दौर
Datesयूपीएससी सीडीएस साक्षात्कार दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रम
Day1पहले दिन में रिपोर्टिंग, फॉर्म भरना, पिक्चर परसेप्शन और डिस्क्रिप्शन टेस्ट (पीपीडीटी) शामिल है।
Day2दिन 2 में एक मनोवैज्ञानिक परीक्षण शामिल होता है जिसमें टीएटी (थीमैटिक एपेरसेप्शन टेस्ट), वाट (वर्ड एसोसिएशन टेस्ट), एसआरटी (सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट) शामिल होता है। एसडी (स्व-विवरण)
Day3सीडीएस साक्षात्कार का सबसे महत्वपूर्ण चरण समूह कार्य है जिसमें उम्मीदवारों को अपने शारीरिक और मानसिक कौशल को साबित करना होता है। साथ ही, इन कार्यों के आधार पर अधिकारी जैसे गुणों का आंकलन किया जाता है। उम्मीदवारों को आवंटित कार्यों में समूह चर्चा, सैन्य योजना अभ्यास, प्रगतिशील समूह कार्य, समूह बाधा दौड़, आधा समूह कार्य शामिल हैं।
Day4दिन 4 में व्यक्तिगत बाधा कार्य (IOT), कमांड कार्य, अंतिम समूह कार्य (FGT), व्यक्तिगत साक्षात्कार और व्यक्तिगत व्याख्यान शामिल हैं
Day5दिन 5 में सम्मेलन दौर और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल है
UPSC CDS Interview / Personality Test 

UPSC CDS Medical Examination Process 

दोस्तों जो छात्र CDS की परीक्षा और इसका एग्जाम पास कर जाते है उन छात्रों को Medical Examination के लिए बुलाया जाता है जिसके बारे में मैंने नीचे बताया है।  

नोट :- सेवा चयन बोर्ड द्वारा अनुशंसित एक आवेदक को सेवा चिकित्सा अधिकारियों के बोर्ड द्वारा अनिवार्य चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा महिला उम्मीदवारों का मेडिकल बोर्ड पुरुष/महिला डॉक्टरों/विशेषज्ञों/स्त्री रोग विशेषज्ञों से युक्त होगा। बोर्ड के सदस्य के रूप में एक महिला चिकित्सा अधिकारी होगी अकादमी में उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्हें मेडिकल बोर्ड द्वारा फिट घोषित किया जाएगा 

UPSC CDS Document Verification Process 

दोस्तों यहां पर हमने UPSC CDS के Document Verification के बारे में पूरी जानकारी दी है जो की इंटरव्यू होने के बाद होता है।  

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण
  • जन्म प्रमाणपत्र

UPSC Syllabus PDF

MPPSC Syllabus PDF

JPSC Syllabus PDF

HPSC HCS Syllabus

CGPSC Syllabus PDF 

UKPSC Syllabus PDF

PPSC Syllabus PDF

CDS Syllabus

UPSC CDS Syllabus 2023 PDF In Hindi

दोस्तों यहाँ पर हमने CDS Syllabus के PDF को HIndi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप पढ़ सकते हो और Download भी कर सकते हो 

EnglishGeneral AwarenessAlgebra
Spotting Errors Questionsअर्थशास्त्रबुनियादी संचालन
Sentence Arrangement Questionsभौतिक विज्ञानसरल कारक
Synonyms & Antonymsसामयिकीशेष प्रमेय
Selecting Wordsराजनीतिएच.सी.एफ.
Ordering of Sentenceरसायन शास्त्रएल.सी.एम.
Comprehension Questionsसमाज शास्त्रबहुपद का सिद्धांत
Ordering of words in a sentenceइतिहासद्विघात समीकरणों के हल
Fill in the blanks questionsरक्षा संबंधी पुरस्कारइसकी जड़ों और गुणांक के बीच संबंध (केवल वास्तविक जड़ों पर विचार किया जाना है)
Idioms and Phrasesभूगोलदो अज्ञात में एक साथ रैखिक समीकरण-विश्लेषणात्मक और ग्राफिकल समाधान
वातावरणदो चरों में समकालिक रैखिक असमिकाएँ और उनके समाधान
खेलव्यावहारिक समस्याएं जो एक साथ दो रैखिक समीकरण या दो चर में असमानताएं या एक चर में द्विघात समीकरण और उनके समाधान
जीव विज्ञानभाषा सेट करें और संकेतन सेट करें
सांस्कृतिकतर्कसंगत अभिव्यक्ति और सशर्त पहचान
पुस्तकसूचकांक के नियम
कथन
सही गलत
UPSC CDS Syllabus PDF
MensurationStatisticsTrigonometry
वर्गों का क्षेत्रफलसांख्यिकीय डेटा का संग्रह और सारणीकरणज्या ×, कोसाइन ×, स्पर्शरेखा × जब 0° < × <90°
आयतग्राफिकल प्रतिनिधित्व आवृत्ति बहुभुजsin ×, cos × और tan × का मान ×= 0°, 30°, 45°, 60° और 90° के लिए
समांतर चतुर्भुजहिस्टोग्रामसरल त्रिकोणमितीय पहचान
त्रिभुज और वृत्तबार चार्टत्रिकोणमितीय तालिकाओं का प्रयोग
आंकड़ों के क्षेत्र जिन्हें इन आंकड़ों में विभाजित किया जा सकता है (फ़ील्ड बुक)पाई चार्ट आदि*ऊंचाई और दूरियों के साधारण मामले
घनाभों का पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतनकेंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय
पार्श्व सतह और समकोणीय शंकु और बेलनों का आयतन
पृष्ठीय क्षेत्रफल और गोले का आयतन
UPSC CDS Syllabus PDF
ArithematicGeometry
संख्या प्रणाली: प्राकृतिक संख्याएँ, पूर्णांक, परिमेय और वास्तविक संख्याएँ।रेखाएं और कोण
मौलिक संचालन: जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल, दशमलव भिन्नप्लेन और प्लेन के आंकड़े
एकात्मक विधिएक बिंदु पर कोणों के गुणों पर प्रमेय
समय और दूरीसमानांतर रेखाएं
समय और कामत्रिभुज की भुजाएँ और कोण
प्रतिशतत्रिभुजों की सर्वांगसमता
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के लिए आवेदनसमान त्रिभुज
लाभ और हानिमाध्यिका और ऊँचाई की सहमति
अनुपात और अनुपातकोणों के गुण
उतार – चढ़ावसमांतर चतुर्भुज की भुजाएँ और विकर्ण
प्राथमिक संख्या सिद्धांत: डिवीजन एल्गोरिथ्मआयत और वर्ग
अभाज्य और मिश्रित संख्यावृत्त और उसके गुण स्पर्शरेखा और मानक सहित
2, 3, 4, 5, 9 और 11 से विभाज्यता के परीक्षणलोकी
गुणक और कारक। गुणनखंड प्रमेय
एच.सी.एफ. और एल.सी.एम.
यूक्लिडियन एल्गोरिथम
आधार 10 के लघुगणक
लघुगणक के नियम
लघुगणक तालिकाओं का उपयोग
UPSC CDS Syllabus PDF

MPSC Group C Syllabus

UPSC CAPF AC Syllabus

UKPCS RO ARO Syllabus

UPSC Syllabus PDF In Hindi

RAS Syllabus In Hindi

NDA Syllabus PD

( FAQ ) 

क्या हम यहां से UPSC CDS Syllabus को पढ़ सकते है ? 

जी हां आप यहाँ से UPSC CDS Syllabus को पढ़ सकते है। 

क्या हम यहां से UPSC CDS Syllabus PDF को Hindi & English में Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से  UPSC CDS Syllabus PDF को Hindi & English में Download कर सकते है।  

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सरे सवालो के जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

18 thoughts on “CDS Syllabus 2023 In Hindi ,OTA ,IMA ,INA  ”

Leave a Comment