CCC Syllabus 2023 In Hindi PDF Download  

दोस्तों यहाँ पर हमने Nielit CCC Syllabus 2022 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही CCC एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जहाँ छात्र अपना एडमिशन लिए थे और अपनी तैयारी में लग गए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर CCC Syllabus 2022 PDF की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में CCC Syllabus 2022 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है।  

CCC Exam Pattern 2022 

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की CCC Exam Pattern 2022 मुख्यतः 1 ही चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

  • सीसीसी परीक्षा 2022 का तरीका ऑनलाइन है, पेन और पेपर का कोई उपयोग नहीं होगा
  • कुल 100 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने की आवश्यकता होगी और उन्हें केवल एक पेपर देना होगा
  • उम्मीदवार केवल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न (MCQs) या वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही हो सकते हैं
  • परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी
  • साथ ही, सीसीसी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा
  • CCC सर्टिफिकेट जारी करने के लिए आवेदक को 50% अंक सुरक्षित करने होंगे 
परीक्षाऑनलाइन परीक्षा
प्रश्न का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न या एमसीक्यू
टेस्ट की संख्याकेवल एक पेपर
प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
परीक्षा की अवधि60 मिनट
नकारात्मक अंकननहीं
कुल मार्क100 अंक
योग्यता अंक50% अंक
CCC Exam Pattern 2022 

CCC Exam Syllabus Pattern 2022 

दोस्तों यहाँ पर हमने CCC Exam Syllabus Pattern 2022 के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
कम्प्यूटर8080
सामान्य ज्ञान1010
सामान्य जागरूकता1010
कुल योग10010001 घंटा
CCC Exam Syllabus Pattern 2022 

CCC Exam Syllabus 2022 

नोट :- दोस्तों यहाँ पर हमने CCC Exam Syllabus 2022 को पूरे विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है और साथ ही में नीचे हमने इसका Syllabus PDF भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है।  

  • कंप्यूटर का परिचय –
  • परिचय
  • उद्देश्यों
  • कंप्यूटर और उसके अनुप्रयोगों का विकास
  • आईटी गैजेट और उनके अनुप्रयोग
  • हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर की मूल बातें
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • कंप्यूटर मेमोरी और स्टोरेज
  • अनुप्रयोग प्रक्रिया सामग्री
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • उपयोगिता सॉफ्टवेयर
  • खुला स्रोत और मालिकाना सॉफ्टवेयर
  • मोबाइल क्षुधा

ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय –

  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • डेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए यूजर इंटरफेस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम सरल सेटिंग
  • फ़ाइल और फ़ोल्डर प्रबंधन
  • फ़ाइल एक्सटेंशन के प्रकार

शब्द संसाधन –

  • वर्ड प्रोसेसिंग मूल बातें
  • दस्तावेज़ खोलना और बंद करना
  • पाठ निर्माण और हेरफेर
  • टेक्स्ट को फॉर्मेट करना
  • तालिका हेरफेर
  • मेल मर्ज करें
  • शॉर्टकट कुंजियाँ
  • स्प्रेड शीट
  • स्प्रेडशीट मूल बातें
  • स्प्रेड शीट के तत्व
  • कोशिकाओं और शीट का हेरफेर
  • सूत्र, कार्य और चार्ट
  • प्रस्तुतीकरण
  • प्रस्तुति का निर्माण
  • स्लाइड्स में हेरफेर
  • स्लाइड्स की प्रस्तुति
  • स्लाइड और प्रिंटिंग के लिए सौंदर्यशास्त्र प्रदान करना

इंटरनेट और WWW का परिचय –

  • कंप्यूटर नेटवर्क की मूल बातें
  • इंटरनेट
  • इंटरनेट पर सेवाएं
  • इंटरनेट एक्सेस के लिए कंप्यूटर तैयार करना
  • लोकप्रिय वेब ब्राउज़र (इंटरनेट एक्सप्लोरर/एज, क्रोम, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, ओपेरा आदि)
  • खोज यन्त्र
  • ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग और ई-गवर्नेंस सेवाएं –
  • ई-मेल की संरचना

ई-मेल का उपयोग करना – 

  • ईमेल अकाउंट खोलना, मेलबॉक्स: इनबॉक्स और आउटबॉक्स, ईमेल के साथ फाइल अटैच करना आदि।
  • सोशल नेटवर्किंग और ई-कॉमर्स
  • रेलवे आरक्षण, पासपोर्ट, ई-अस्पताल [ओआरएस] जैसी ई-गवर्नेंस सेवाओं का अवलोकन
  • मोबाइल का उपयोग करके ई-गवर्नेंस सेवाओं तक पहुंच
  • डिजिटल वित्तीय सेवाओं का अनुप्रयोग
  • डिजिटल वित्तीय सेवाओं के अनुप्रयोग की मूल बातें
  • बचत की आवश्यकता
  • बैंकों की आवश्यकता
  • बैंकिंग उत्पाद
  • बीमा
  • डिजिटल वित्तीय उपकरण
  • बैंकिंग सेवा वितरण चैनल
  • अपने मोबाइल पर बैंक

फ्यूचर्सकिल्स और साइबर सुरक्षा का अवलोकन –

  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)
  • बिग डेटा एनालिटिक्स
  • साइबर सुरक्षा

#CCC Syllabus 2022 PDF : Download 

CCC Certificate Grade 2022

नोट :- दोस्तों यहाँ पर मैंने ग्रेड के बारे में विस्तार से बताया है ,उम्मीदवारों को ग्रेड आवंटित किया जाएगा- ग्रेड ए, ग्रेड बी, ग्रेड सी, और ग्रेड डी उनके संबंधित अंकों के साथ यदि कोई आवेदन 85 से अधिक या उसके बराबर स्कोर करता है तो उसका ग्रेड S होगा, यदि वे 75% से 84% के बीच स्कोर करते हैं तो ग्रेड A होगा यदि उन्हें ग्रेड B मिलता है तो स्कोरिंग अंक 65% के बीच होंगे 74% तक, यदि अंक 55% से 64% के बीच होंगे तो आपका ग्रेड C और 50% से 54% – ग्रेड D होगा। 

  • परीक्षा का तरीका- ऑनलाइन परीक्षा (कोई पेंसिल / पेन / पेपर की आवश्यकता नहीं है)
  • प्रश्न का प्रकार- वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न
  • पेपर- केवल एक परीक्षा
  • प्रश्नों की कुल संख्या- 100
  • परीक्षा की अवधि- 60 मिनट। (1 घंटा)
  • नकारात्मक अंकन- नहीं
  • कुल अंक- 100
  • योग्यता अंक- 50%
अंकउम्मीदवार ग्रेड
More than 85% अंक या इसके समकक्षGrade- S
75% – 84% अंकGrade- A
65% to 74% अंकGrade- B
55% to 64% अंकGrade- C
50% to 54% अंकGrade- D
50% से कम अंकFail
CCC Certificate Grade 2022

( FAQ )

क्या हम यहां से CCC Exam Pattern 2022 के बारे में जान सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से CCC Exam Pattern 2022 के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से CCC Syllabus 2022 PDF को Hindi & English में Download कर सकते है ? 

जी हां आप यहाँ से CCC Syllabus 2022 PDF को Hindi & English में Download कर सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह CCC Syllabus 2022 PDF वाला आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों के उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

13 thoughts on “CCC Syllabus 2023 In Hindi PDF Download  ”

Leave a Comment