Best SSC CHSL Book 2023

दोस्तों यहां पर हमने best book for ssc chsl in hindi 2023 Math , English , Reasoning , GK  के बारे में विस्तार से समझाया है जिसे आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही SSC CHSL का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनो से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर SSC CHSL Book in Hindi की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए toppers के द्वारा बताए गए सबसे बेहतरीन SSC CHSL Book in Hindi का उपलब्ध कराया गया है जिसके बारे में आप यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

Best SSC CHSL Book in Hindi

SSC CHSL Selection Process 2023

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL 2023 Selection Process  मुख्यतः तीन चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताऊंगा।  

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (टियर- I)
  • वर्णनात्मक पेपर (टियर- II)
  • कौशल परीक्षण (टियर- III)

SSC CHSL Subject 2023

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मैं आप सभी को SSC CHSL Subject 2023 के बारे में बताना चाहूंगा ताकि हमें आगे चलकर सारी चीज़े आसानी से समझ आये। 

  • General Intelligence
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English 

Best English Book For SSC CHSL 2023 

दोस्तों यहां पर SSC CHSL English के लिए कुछ बेस्ट Book को बताया है जिसके बारे में आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।  

1.Wren & Martin High School English Grammar

2. English for General Competition by Neetu Singh

3. SSC English by Ajay Kumar Singh

4. A Mirror of Common Errors by Dr. Ashok Kumar Singh

5. Objective General English by S.P. Bakshi

Best Quantitative Aptitude Book For SSC CHSL 2023 

दोस्तों यहां पर SSC CHSL Quantitative Aptitude के लिए कुछ बेस्ट Book को बताया है जिसके बारे में आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।  

1.Quantitative Aptitude by Dr R.S. Aggarwal

2. SSC Mathematics by Rakesh Yadav

3. Arithmetic for General Competition by Neetu Singh

Best Reasoning Book For SSC CHSL 2023

दोस्तों यहां पर SSC CHSL Reasoning के लिए कुछ बेस्ट Book को बताया है जिसके बारे में आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।  

1. Analytical Reasoning by M.K. Pande

2. Verbal & Non-Verbal Reasoning by Dr. R.S Aggarwal

3. Approach to Reasoning by B.S. Diwali & Indu Diwali

Best General Awareness Book For SSC CHSL 2023 

दोस्तों यहां पर SSC CHSL Reasoning के लिए कुछ बेस्ट Book को बताया है जिसके बारे में आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।  

1. Lucent’s General Knowledge

2. Newspapers, Monthly Journals

SSC CHSL Computer Based Written Test 2023

  • टियर -1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (वस्तुनिष्ठ) होते हैं।
  • प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। पूछे गए विषयों के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए आपको एसएससी सीएचएसएल पाठ्यक्रम की गहराई से जांच करनी चाहिए।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
  • टियर-1 में कुल स्कोर 200 होगा।
  • परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 1 घंटे का समय मिलेगा 

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता2550
मात्रात्मक रूझान2550
सामान्य बुद्धि2550
अंग्रेज़ी2550
कुल10020060 मिनट (वीएच/ओएच और सेरेब्रल पाल्सी के लिए 80 मिनट)
SSC CHSL Computer Based Written Test 2023

SSC CHSL Descriptive Paper 2023

  • टियर II एक वर्णनात्मक पेपर होगा जिसमें ‘पेन और पेपर मोड’ में 100 अंक होंगे, पेपर की अवधि एक घंटे के लिए होगी।
  • यह पेपर आपके लेखन कौशल का आकलन करेगा।
  • परीक्षा में लगभग 150-200 शब्दों का एक आवेदन पत्र लेखन और 200-250 शब्दों का एक निबंध शामिल होगा।
  • योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि टियर -2 परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में योग्यता तैयार करेगी।
  • आवेदक अंग्रेजी या हिंदी भाषा में पेपर लिखना चुन सकते हैं।
  • उम्मीदवार लिखते समय भाषाओं का मिश्रण नहीं कर सकते। यदि वे हिंदी भाषा में लिखना चुनते हैं तो पूरा पेपर केवल हिंदी भाषा में और अंग्रेजी में इसके विपरीत होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन शामिल नहीं है।
  • पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको SSC CHSL परीक्षा पैटर्न भी देखना चाहिए।
विभिन्न विषयप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
निबंध लेखन1001 hour
आवेदन पत्र1001 hour
SSC CHSL Descriptive Paper 2023

SSC CHSL Skill Test/Typing Test 2023

नोट :- SSC CHSL का टियर III एक स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता उनके द्वारा टियर- I और टियर- II में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

1.Skill Test for Data Entry Operator

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति घंटे 8000 अवसाद दिखाना होगा। यह प्रकृति में अर्हक होगा
  • कौशल परीक्षा कंप्यूटर पर आयोजित की जाएगी। अधिसूचना में एक परीक्षा केंद्र और संबंधित एजेंसी को सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अधिक विवरण के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट की जांच करनी होगी।
  •  योग्यता सूची के लिए केवल न्यूनतम आवश्यक गति वाले आवेदकों की सिफारिश की जाएगी।

2.Typing Test for PA/SA & LC

  • उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी में टाइप करने का विकल्प होगा। यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी।
  • यह उम्मीदवार की गति और सटीकता का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। आवेदकों को समय अवधि के 10 मिनट में दिए गए टेक्स्ट पैराग्राफ को टाइप करना होगा।

( FAQ )

क्या हम यहां से SSC CHSL Books 2023 के बारे में जान सकते है ? 

3 जी बिल्कुल आप यहां से SSC CHSL Books 2023 के बारे में जान सकते है

क्या हम यहां से SSC CHSL Book in Hindi को प्राप्त कर सकते है ? 

जी हां आप यहां से SSC CHSL Book in Hindi को प्राप्त कर सकते है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सरे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

Home Page : eexamsyllabus.in

Category :  Exam Books

Official Website : ssc.nic.in

3 thoughts on “Best SSC CHSL Book 2023”

Leave a Comment